Hindi News
Fri, Jan 9, 2026

स्ट्रीट फूड लवर्स के लिए जन्नत है भोपाल, ये 5 डिश पहली बाइट में बना लेंगी दीवाना

Written by:Bhawna Choubey
Published:
झीलों के शहर भोपाल की पहचान सिर्फ इतिहास और पर्यटन नहीं, बल्कि उसका लाजवाब स्वाद भी है। भोपाल की गलियों में छुपे ये फेमस फूड न सिर्फ पेट भरते हैं, बल्कि यादों में हमेशा के लिए बस जाते हैं।
स्ट्रीट फूड लवर्स के लिए जन्नत है भोपाल, ये 5 डिश पहली बाइट में बना लेंगी दीवाना

हम जब भी भोपाल का नाम लेते हैं तो आंखों के सामने झीलें, ताज-उल-मसाजिद और पुरानी इमारतें आ जाती हैं। लेकिन भोपाल की असली पहचान उसकी गलियों में छुपे स्वाद से भी बनती है। यहां का खाना सिर्फ खाने के लिए नहीं, बल्कि महसूस करने के लिए होता है। हर डिश के पीछे एक कहानी है, एक तहज़ीब है। अगर किसी शहर को सच में जानना हो, तो वहां का लोकल खाना जरूर चखना चाहिए। भोपाल में यही बात सबसे ज्यादा सच साबित होती है। यहां की फेमस डिशेज न सिर्फ स्थानीय लोगों की पसंद हैं, बल्कि बाहर से आने वाले पर्यटकों का दिल भी जीत लेती हैं।

क्यों खास है भोपाल का स्वाद

भोपाल का खाना नवाबी अंदाज़, मालवी स्वाद और देसी सादगी का बेहतरीन मेल है। यहां आपको वेज और नॉनवेज दोनों में जबरदस्त वैरायटी मिलती है। मसाले तेज नहीं होते, लेकिन स्वाद गहराई से भरपूर होता है। यही वजह है कि भोपाल फेमस फ़ूड की पहचान पूरे देश में है। यहां की गलियों में घूमते हुए हर मोड़ पर कुछ नया चखने को मिल जाता है। सुबह की नाश्ते की खुशबू से लेकर रात के खाने तक, भोपाल का हर स्वाद खास है।

1. भोपाली मटन बिरयानी

अगर हम भोपाल फेमस फूड की बात करें और बिरयानी का नाम न लें, तो कहानी अधूरी रह जाएगी। भोपाल की मटन बिरयानी अपने हल्के मसालों और लंबे बासमती चावल के लिए जानी जाती है। इसमें मसाले इतने संतुलित होते हैं कि मटन का असली स्वाद उभरकर सामने आता है। यह बिरयानी आमतौर पर हरी चटनी, रायता और तीखी लाल मिर्च की चटनी के साथ परोसी जाती है। खास बात यह है कि इसमें तेल कम होता है, जिससे पेट भी हल्का रहता है और स्वाद भी भरपूर मिलता है।

2. शामी कबाब

भोपाल का नाम आते ही शामी कबाब अपने आप याद आ जाते हैं। यह डिश खासतौर पर नॉनवेज पसंद करने वालों के लिए किसी तोहफे से कम नहीं। कीमा, दाल और मसालों से बना यह कबाब इतना मुलायम होता है कि मुंह में रखते ही घुल जाता है। सर्दियों में भोपाल के शामी कबाब की मांग और बढ़ जाती है। शादी-ब्याह, दावत या खास मौके हर जगह यह डिश शान से परोसी जाती है।

3. मावा बाटी

भोपाल मालवा क्षेत्र से जुड़ा हुआ है, इसलिए यहां मालवी स्वाद साफ झलकता है। मावा बाटी उसी का सबसे मीठा उदाहरण है। यह देखने में गुलाब जामुन जैसी लगती है, लेकिन स्वाद में उससे कहीं ज्यादा खास होती है। मावा और सूखे मेवों से बनी यह मिठाई ताजे शक्कर के चाशनी में डुबोकर परोसी जाती है। एक बार खाने के बाद इसका स्वाद लंबे समय तक याद रहता है। भोपाल आने वाला हर मिठाई प्रेमी इसे जरूर ट्राई करता है।

4. दही पुरी और चाट

भोपाल की चाट चौपाटी हमेशा गुलजार रहती है। यहां की दही पुरी खासतौर पर युवाओं और बच्चों की पहली पसंद होती है। कुरकुरी पुरी, ठंडा दही, मीठी और खट्टी चटनी का मेल ऐसा होता है कि हर बाइट मज़ा दे जाती है। शाम के वक्त भोपाल की सड़कों पर चाट खाते लोग यह साबित करते हैं कि भोपाल फेमस फ़ूड सिर्फ भारी खाने तक सीमित नहीं, बल्कि हल्की-फुल्की चीजों में भी उतना ही दमदार है।

5. वेज व्यंजन

भोपाल सिर्फ नॉनवेज के लिए ही नहीं, बल्कि वेज खाने वालों के लिए भी जन्नत है। यहां दाल-बाफले, कचौड़ी, पोहा-जलेबी और कई लोकल वेज डिश मिलती हैं। इनका स्वाद बहुत ज्यादा मसालेदार नहीं होता, लेकिन दिल से जुड़ा होता है। सुबह-सुबह गरम पोहा और जलेबी का नाश्ता भोपाल की पहचान बन चुका है। बाहर से आने वाले लोग इसे खाकर कहते हैं कि इतना हल्का और स्वादिष्ट नाश्ता बहुत कम जगह मिलता है।