मध्य प्रदेश में इस बार हुई भारी बारिश ने कई जिलों में बाढ़ के हालत पैदा कर दिए, बाँध ओवर फ्लो होने लगे जिसके चलते कई बार गेट खोलकर पानी निकालना पड़ा, कई जिलों में किसानों की फसल ख़राब हो गई, ऐसे में सरकार ने मदद का हाथ बढ़ाया और मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने अपनी घोषणा के मुताबिक अधिक प्रभावित जिलों के किसानों को आज राहत राशि ट्रांसफर की।
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आज शनिवार को भोपाल निवास स्थित समत्व भवन सेअतिवृष्टि, बाढ़ एवं अन्य प्राकृतिक आपदाओं से प्रभावित किसानों से वर्चुअली चर्चा की और सिंगल क्लिक के माध्यम से 11 जिलों के 17,500 किसानों को 20.6 करोड़ रुपये की राहत राशि का अंतरण किया।
खेतों में किसान और सीमा पर जवान दोनों देश सेवक
सीएम ने कहा किसानों के जीवन में ये जो मौसम की मार से परेशानी आई है इसका जितना हो सका हमने समाधान किया है हालाँकि ये सही बात है कि यदि फसल होती तो आमदनी ज्यादा होती लेकिन ईश्वर रास्ता निकालता है। उन्होंने कहा खेतों में किसान और सीमा पर जवान दोनों ही आंधी तूफ़ान सहित की कष्टों के बीच अपनी मेहनत से देश सेवा करता है।
किसान कभी हार नहीं मानता, मिलकर मुकाबला करेंगे
मुख्यमंत्री ने कहा ये आश्वासन देना चाहता हूँ संकट की घड़ी में हमारी सरकार हमेशा आपके साथ खड़ी है आपकी मुस्कान मध्य प्रदेश की ताकत है, सरकार का भरोसा है कि आप अपनी हिम्मत से फिर मैदान में आएंगे, बारिश का नुकसान हुआ लेकिन इससे अगली फसल सारा हिसाब चुकता कर देगी हम मिलकर मुकाबला करेंगे मेरा मानना है कि किसान कभी हार नहीं मानता।
माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी किसानों को समृद्ध करने लिए निरंतर कार्य कर रहे हैं। संकट में हमारी सरकार सदैव किसानों के साथ है : CM @DrMohanYadav51 @mprevenuedeptt @minmpkrishi #CMMadhyaPrade pic.twitter.com/H1z5F9SuvW
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) September 6, 2025
किसान और सीमा पर जवान दोनों अपनी मेहनत से देश की सेवा करते हैं : CM @DrMohanYadav51 @mprevenuedeptt @minmpkrishi #CMMadhyaPradesh pic.twitter.com/MZrxLEy0uB
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) September 6, 2025





