Wed, Dec 31, 2025

CM Shivraj की बड़ी घोषणा, MP में ‘विरासत शराब’ महुआ को किया जाएगा वैध

Written by:Kashish Trivedi
Published:
Last Updated:
CM Shivraj की बड़ी घोषणा, MP में ‘विरासत शराब’ महुआ को किया जाएगा वैध

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj) ने कहा कि उनकी सरकार एक नई आबकारी नीति (new excise policy) का मसौदा तैयार कर रही है, जो आदिवासी समुदाय को महुआ के पौधे से पारंपरिक शराब बनाने की अनुमति देगी। जिसे “विरासत की शराब” के रूप में बेचा जाएगा। शराब बेचने का अधिकार भी आदिवासियों के पास सुरक्षित रहेगा।

CM Shivraj 15 नवंबर से शुरू हुए सप्ताह भर चलने वाले ‘जनजातीय गौरव दिवस’ के समापन समारोह में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि आदिवासी समुदाय आदिवासी समुदाय के जंगल का प्रबंधन करने में सक्षम होगा। यह वन उपज पर उनके अधिकार को भी अनुमति देगा। उन्होंने कहा कि राज्य में ‘राशन आपके गांव’ योजना भी शुरू की जाएगी ताकि उनके घरों में अनाज की डिलीवरी हो सके।

Read  More: व्हाट्सएप ग्रुप में शिक्षक ने डाली पोर्न सामग्री, जुड़े हुए हैं छात्र व शिक्षिकाएं

CM Shivraj ने स्वतंत्रता संग्राम में आदिवासी समुदाय के महत्व पर जोर दिया। “देश और मध्य प्रदेश में जनजातियों का एक गौरवशाली अतीत रहा है, और आदिवासी नायकों ने स्वतंत्रता संग्राम में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। अंग्रेजों ने हमारी जनजातियों के गौरव को समाप्त करने के लिए सभी प्रयास किए। हम इसे बहाल करने जा रहे हैं। उन्होंने गोंड आदिवासी राजा शंकर शाह और रघुनाथ शाह की प्रतिमा का भी शिलान्यास किया, जिनकी 1857 में अंग्रेजों ने हत्या कर दी थी।

CM Shivraj ने यह भी आश्वासन दिया कि आदिवासी लोगों के खिलाफ झूठे और झूठे मुकदमे वापस ले लिए जाएंगे और स्वतंत्रता सेनानी राजा हिरदे शाह के नाम पर एक मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन किया जाएगा। 15 नवंबर को, स्वतंत्रता सेनानी बिरसा मुंडा की जयंती के अवसर पर बोल रहे पीएम नरेंद्र मोदी ने जनजातीय गौरव दिवस का उद्घाटन किया।