MP Breaking News
Fri, Dec 19, 2025

कॉलेज की ऑनलाइन परीक्षाओं पर फैसला कल! मुख्यमंत्री का ट्वीट डिलीट

Published:
Last Updated:
कॉलेज की ऑनलाइन परीक्षाओं पर फैसला कल! मुख्यमंत्री का ट्वीट डिलीट

भोपाल। मध्‍य प्रदेश (Madhya Pradesh) में स्नातक अंतिम वर्ष व स्नातकोत्तर चौथे सेमेस्टर की परीक्षाएं ऑनलाइन (College exam online) आयोजित कराये जाने का फैसला सरकार ने होल्ड रखा है| आज रविवार को ही मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने ट्वीट कर परीक्षाएं ऑनलाइन कराये जाने की घोषणा की थी|

दरअसल, कोरोना काल में स्नातक अंतिम वर्ष व स्नातकोत्तर चौथे सेमेस्टर की परीक्षाएं नहीं हो पाई थी| इसको लेकर रविवार को मुख्यमंत्री शिवराज ने ट्वीट कर कहा था कि “मेरे बच्चों, शिक्षा से ही समृद्ध और सशक्त भविष्य का निर्माण होगा। मैंने स्नातक अंतिम वर्ष और स्नातकोत्तर के चौथे सेमेस्टर की परीक्षाएं ‘ऑनलाइन’ कराने का निर्णय लिया है। तुम कड़ी मेहनत करो। यह तुम्हारे बेहतर कल के लिए जरूरी है। तुम सफल हो, मेरी शुभकामनाएं तुम्हारे साथ हैं।”

ऑनलाइन परीक्षाओं को लेकर फैसले पर कोई पेंच फंस गया है| देर शाम मुख्यमंत्री शिवराज ने भी अपना ट्वीट डिलीट कर दिया| जनसम्पर्क विभाग की और सूचना प्राप्त हुई है कि इस सम्बन्ध में अभी निर्णय नहीं हुआ है| संभवतः सोमवार को इसको लेकर निर्णय होगा|

कांग्रेस ने साधा निशाना
मध्य प्रदेश कांग्रेस के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने ट्वीट कर मुख्यमंत्री शिवराज के ट्वीट डिलीट करने पर निशाना साधा है|

https://twitter.com/NarendraSaluja/status/1287401490458370048