MP Breaking News
Sat, Dec 20, 2025

भविष्य की डॉक्टर और संभावनाशील युवा ने कोरोना को हराने के लिये की अपील, देखिये वीडियो

Published:
भविष्य की डॉक्टर और संभावनाशील युवा ने कोरोना को हराने के लिये की अपील, देखिये वीडियो

भोपाल

कोरोना से लड़ने के लिये देश प्रदेश के डॉक्टर्स अपने जीवन को दांव पर लगाकर ड्यूटी निभा रहे हैं। इस बीच एक संभावनाओं से भरी एक युवा और भविष्य की डॉक्टर ने अपने वीडियो में जनता से अपील की है कि लॉकडाउन का अनुशासन से पालन करें और कोरोना को हराने की इस लड़ाई में हम सब सहयोग करें।

ये हैं आर्या शर्मा जो भोपाल के LNCT मेडिकल कॉलेज में MBBS प्रथम वर्ष में है। ये कुछ ही सालों में डॉक्टर बनकर समाज में अपना योगदान देने वाली हैं और इस ऊर्जावान एमबीबीएस स्टू़डेंट ने अपने वीडियो में सभी से अपील की है कि हम इस कठिन समय में संयम और सरकार की गाइडलाइन का पालन कर कोरोना वॉर में इस खतरनाक वायरस को हरा सकते हैं और दुनिया को एक बार फिर पहले जैसा सुंदर बना सकते हैं।