MP Breaking News
Sat, Dec 20, 2025

भोपाल को मेट्रो ट्रेन की सौगात, विश्वास सारंग बोले- पीएम मोदी और सीएम डॉ मोहन यादव ने विकास के नये आयाम स्थापित किये हैं

Written by:Atul Saxena
Published:
भोपाल मेट्रो परियोजना की कुल लंबाई 30.8 किलोमीटर है। इसमें दो लाइनें शामिल हैं ऑरेंज लाइन (16.74 किमी) और ब्लू लाइन (14.16 किमी) शामिल है। इस पूरी परियोजना पर लगभग 10,033 करोड़ रुपये की लागत आने का अनुमान है।
भोपाल को मेट्रो ट्रेन की सौगात, विश्वास सारंग बोले- पीएम मोदी और सीएम डॉ मोहन यादव ने विकास के नये आयाम स्थापित किये हैं

Mohan Yadav Metro Train Bhopal

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आज से शहरी परिवहन में एक नई कड़ी जुड़ने जा रही है, स्थानीय यातायात के साधनों ऑटो रिक्शा, बस आदि के अलावा अब राजधानी के निवासियों को मेट्रो ट्रेन की सुविधा भी मिल रही है, केंद्रीय शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल खट्टर और मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज शनिवार शाम 4 बजे इसका उद्घाटन करेंगे, वहीं शहरवासी कल रविवार से मेट्रो ट्रेन सेवा का लाभ उठा सकेंगे

मध्य प्रदेश में इंदौर के बाद अब भोपाल में भी मेट्रो ट्रेन सेवा शुरू हो रही है इसी के साथ राजधानीवासियों का वर्षों पुराना सपना भी पूरा होने जा रहा है, भोपाल के कुशाभाऊ अंतर्राष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर में इसका शुभारंभ कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। शुभारंभ कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर सुभाष नगर मेट्रो स्टेशन पर हरी झण्डी दिखाकर मेट्रो को रवाना करेंगे साथ ही मेट्रो की सवारी भी करेंगे।

न्यूनतम 20 रुपये किराये में मेट्रो का सफ़र 

बता दें पहले चरण में ऑरेंज लाइन ‘प्रायोरिटी कॉरीडोर’ का शुभारंभ किया जा रहा है। इसमें सुभाष नगर से एम्स तक लगभग 6.22 किलोमीटर के रूट पर मेट्रो ट्रेन चलाई जाएगी। जिसमें कुल आठ स्टेशन शामिल किये गए हैं। सेवा का लाभ अधिक लोग उठा सकें इसलिए किराया भी बहुत अधिक नहीं रखा गया है मेट्रो की टिकट स्टेशनों की दूरी  एक हिसाब से 20 रुपए से शुरू होकर अधिकतम 40 रुपए तक रहेगी।

मेट्रो ट्रेन मध्य प्रदेश और भोपाल के लिये बड़ी सौगात

मेट्रो ट्रेन सेवा के शुरू होने से शहर के निवासियों के साथ साथ सरकार के मंत्रियों में भी उत्साह है , कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग ने इसे एक बड़ी सौगात बताया है, उन्होंने कहा मेट्रो ट्रेन मध्य प्रदेश और भोपाल के लिये बड़ी सौगात है, सारंग ने कहा पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम मोहन यादव ने विकास के नये आयाम स्थापित किये है प्रधानमंत्री का शहरी विकास को लेकर अलग दृष्टिकोण है,  उनका विजन है कि स्वच्छता से रोजगार और रोजगार से लेकर अधोसंरचना विकास हर विषय पर शहरों में विकास स्थापित हो।

विकास के नए आयाम स्थापित कर रहा मध्य प्रदेश 

विश्वास सारंग ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की तारीफ करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के नेतृत्व में लगातार विकास के नए आयाम स्थापित हो रहे हैं, प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में मध्य प्रदेश में विकास की गति बढ़ रही है, भोपाल मेट्रो की सौगात निश्चित ही भोपालवासियों के लिये बड़ी सौगात सिद्ध होगी।