मध्यप्रदेश के प्रसिद्ध हिल स्टेशन पचमढ़ी में रविवार को आयोजित हुई ‘पचमढ़ी मानसून मैराथन’ ने रोमांच, उत्साह और ऊर्जा से भरपूर वातावरण निर्मित किया। 7वीं मानसून मैराथन मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड, जिला प्रशासन और ‘एडवेंचर एंड यू’ (केए कनेक्ट) के संयुक्त सहयोग से सम्पन्न हुई।
कई सौ किलोमीटर दूर से पैदल और साइकिल से पहुंचे प्रतिभागी
इस बहुप्रतीक्षित मैराथन में देशभर से लगभग 2000 धावकों और 7 अंतरराष्ट्रीय धावकों ने भाग लिया। विशेष बात यह रही कि नागपुर और भोपाल जैसे शहरों से कई प्रतिभागी साइकिल चलाकर पचमढ़ी पहुंचे, जिससे आयोजन को एक पर्यावरणीय संदेश भी मिला। मैराथन के दौरान हल्की-हल्की बारिश और बादलों के बीच धावकों ने पचमढ़ी की प्राकृतिक सुंदरता का भरपूर आनंद लिया। सभी प्रतिभागियों को मेडल प्रदान किए गए, जबकि विजेताओं को ट्रॉफी से सम्मानित किया गया।

मध्यप्रदेश अब साहसिक और अनुभव आधारित पर्यटन
प्रमुख सचिव पर्यटन एवं संस्कृति तथा प्रबंध संचालक, मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड शिव शेखर शुक्ला ने कहा कि पचमढ़ी मानसून मैराथन केवल एक सामान्य आयोजन नहीं, बल्कि मध्य प्रदेश की प्रकृति, साहसिक पर्यटन और आमजन की भागीदारी का एक जीवंत उदाहरण है। मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड निरंतर प्रयासरत है कि राज्य के प्राकृतिक और साहसिक गंतव्यों को एक नई पहचान मिले। पचमढ़ी जैसे खूबसूरत हिल स्टेशन पर मानसून के समय मैराथन का आयोजन, न केवल एडवेंचर टूरिज्म को बढ़ावा देता है, बल्कि आमजन में स्वास्थ्य, अनुशासन और पर्यावरण के प्रति जागरूकता भी फैलाता है। इस वर्ष देशभर से आए धावकों और अंतर्राष्ट्रीय सहभागिता ने यह सिद्ध कर दिया कि मध्यप्रदेश अब साहसिक और अनुभव आधारित पर्यटन का भी एक केंद्र बन रहा है।
सभी वर्गों में दिखा अद्भुत उत्साह
इस आयोजन की सबसे खास बात रही इसमें शामिल हुए 6 वर्ष के बच्चे, 70 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिक, और दो दिव्यांग धावकों की भागीदारी रही। इनमें महाराष्ट्र के श्रीकांत राउत ने 5 किलोमीटर वर्ग में और मुंबई के निरंजन जादव ने 21 किलोमीटर की दौड़ में हिस्सा लिया। निधि, जो मूकबधिर हैं, उन्होंने 21 किलोमीटर की रेस में जीत हासिल कर सबका दिल जीत लिया।
चार श्रेणियों में हुई प्रतियोगिता
प्राकृतिक छटा से सजे पचमढ़ी में यह मैराथन चार वर्गों में आयोजित की गई — 42 किलोमीटर, 21 किलोमीटर, 10 किलोमीटर और 5 किलोमीटर। मैराथन की शुरुआत एमपीटी ग्लेन व्यू होटल से हुई, जहां 42 किलोमीटर की दौड़ प्रातः 4 बजे और शेष तीन वर्गों की दौड़ सुबह 6 बजे प्रारंभ की गई।





