पश्चिमी विक्षोभ और चक्रवाती परिसंचरण के असर से मध्य प्रदेश का मौसम एकदम से बदल गया है। पिछले 24 घंटे में कई जिलों में तेज हवा के साथ जमकर बारिश हुई है और ओले गिरे। मंगलवार (27 जनवरी 2026) को सबसे कम न्यूनतम तापमान 7 °C शिवपुरी में दर्ज किया गया। सर्वाधिक अधिकतम तापमान 30.5°C मंडला में दर्ज हुआ। इंदौर, ग्वालियर, देवास, खंडवा, शाजापुर, शिवपुरी, मऊगंज, सागर, उज्जैन, आगर-मालवा, गुना, रतलाम, आगर, निवाड़ी, दतिया, श्योपुर, उज्जैन, खरगोन और धार में बारिश हुई।
गुना, उज्जैन, आगर-मालवा और शाजापुर में हुई ओलावृष्टि से फसलों बर्बाद हो गई। बुधवार (28 जनवरी 2026) सुबह भोपाल, इंदौर, उज्जैन, रायसेन, सीहोर, ग्वालियर, शिवपुरी, भिंड, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, सतना, श्योपुर, टीकमगढ़, मुरैना, मैहर और रीवा में सुबह-सुबह हल्के से मध्यम कोहरा छाया रहा। बारिश व ठंड के चलते बुधवार को ग्वालियर के सभी सरकारी व निजी स्कूलों में कक्षा 8वीं तक के स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया है।
आज 14 जिलों में बारिश का अलर्ट
- ग्वालियर, मुरैना, भिंड, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, सतना, मैहर, रीवा, मऊगंज, सागर, दमोह में बारिश की चेतावनी जारी की गई है।
- श्योपुर, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, नीमच, मंदसौर, कटनी, उमरिया, शहडोल, सीधी और सिंगरौली में बादल छाए रहने के आसार हैं।
- ग्वालियर, दतिया, मुरैना और शिवपुरी में रात का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है।
- ग्वालियर, चंबल और बुंदेलखंड संभाग के जिलों में दिन का अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है।
30 जनवरी को सक्रिय होगा नया सिस्टम
मौसम विज्ञान केंद्र (IMD), भोपाल की दैनिक रिपोर्ट के मुताबिक, वर्तमान में अलग-अलग स्थानों पर पश्चिमी विक्षोभ, चक्रवातीय परिसंचरण और एक ट्रफ सक्रिय है। पूर्वीत्तर भारत के ऊपर माध्य समुद्र तल से 12.6 किमी की ऊंचाई पर 250 किमी/घंटा की गति से पछुआ जेट स्ट्रीम प्रभावी है। एक नया पश्चिमी विक्षोभ 30 जनवरी की रात से उत्तर-पश्चिम भारत को प्रभावित करने की संभावना है। इसके प्रभाव से ठंड का असर तेज होने और फरवरी के पहले हफ्ते तक बारिश का दौर जारी रहने का अनुमान है।
MP Weather Forecast Report






