Hindi News

नितिन गडकरी 17 जनवरी को MP में, 4,400 करोड़ रुपये की 8 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की देंगे सौगात

Written by:Atul Saxena
Published:
Last Updated:
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश को मिल रही ये परियोजनाएं क्षेत्रीय विकास, औद्योगिक गतिविधियों के विस्तार, आवागमन की सुगमता और आर्थिक प्रगति को नई गति प्रदान करेंगी।
नितिन गडकरी 17 जनवरी को MP में, 4,400 करोड़ रुपये की 8 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की देंगे सौगात

Union Minister Nitin Gadkari

केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी  17 जनवरी को मध्य प्रदेश के विदिशा जिले में आयोजित कार्यक्रम में 4,400 करोड़ रुपये से अधिक लागत से निर्मित एवं प्रस्तावित 8 राष्ट्रीय राजमार्ग परियाजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास कर मध्य प्रदेश को बड़ी सौगात देंगे। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने बताया कि 181 किलोमीटर लम्बी ये परियोजनाएँ मध्य भारत एवं बुंदेलखंड क्षेत्र की सड़क कनेक्टिविटी को मजबूती प्रदान करेंगी और प्रदेश के सड़क एवं परिवहन अवसंरचना विकास की दिशा में एक और ऐतिहासिक अध्याय जुड़ेगा।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश को मिल रही ये परियोजनाएं क्षेत्रीय विकास, औद्योगिक गतिविधियों के विस्तार, आवागमन की सुगमता और आर्थिक प्रगति को नई गति प्रदान करेंगी। साथ ही सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने और कुशल, प्रशिक्षित चालकों की उपलब्धता सुनिश्चित करने की दिशा में 3 आधुनिक ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर परियोजनाओं का भी शिलान्यास किया जाएगा। ये केंद्र सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने, सुरक्षित ड्राइविंग व्यवहार विकसित करने तथा युवाओं को रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।

बेहतर कनेक्टिविटी, कम यात्रा समय और सुरक्षित सड़कें

इन परियोजनाओं के पूरे होने से भोपाल–विदिशा–सागर–राहतगढ़–ब्यावरा सहित प्रमुख औद्योगिक, कृषि एवं पर्यटन मार्गों पर यातायात सुगम होगा। चार-लेन चौड़ीकरण से जहां यात्रा समय में उल्लेखनीय कमी आएगी, वहीं ईंधन की बचत, प्रदूषण में कमी और सड़क सुरक्षा में वृद्धि सुनिश्चित होगी। कई खंडों पर ब्लैक स्पॉट सुधार, अंडरपास तथा ज्यामितीय सुधार किए गए हैं, जिससे दुर्घटनाओं के जोखिम में कमी आएगी।

ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर: सड़क सुरक्षा की मजबूत नींव

मुख्यमंत्री के मुताबिक MoRTH की पहल के तहत विदिशा और सागर जिलों में प्रस्तावित 3 ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर आधुनिक प्रशिक्षण सुविधाओं से युक्त होंगे। IDTR एवं RDTC अवधारणा पर विकसित ये केंद्र सुरक्षित, अनुशासित और जिम्मेदार ड्राइविंग को प्रोत्साहित करेंगे, जिससे सड़क दुर्घटनाओं में कमी आएगी। इन तीनों सेंटर का शिलान्यास भी किया जायेगा।

दो परियोजनाओं का होगा लोकार्पण 

1- रातापानी वन्यजीव अभ्यारण्य क्षेत्र, अब्दुल्लागंज-इटारसी खंड

  • 4-लेन चौड़ीकरण लंबाई 12 किमी
  • लागत ₹418 करोड़

2- देहगांव–बम्होरी मार्ग का निर्माण कार्य

  • लंबाई: 27 किमी
  • लागतः ₹60 करोड़

6 परियोजनाओं का होगा शिलान्यास 

1- भोपाल-विदिशा खंड का 4-लेन चौड़ीकरण

  • लंबाई 42 किमी
  • लागत ₹1,041 करोड़

2- विदिशा-ग्यारसपुर खंड का 4-लेन चौड़ीकरण

  • लंबाई 29 किमी
  • लागत ₹543 करोड़

3- ग्यारसपुर-राहतगढ़ खंड का 4-लेन चौड़ीकरण

  • लंबाई 36 किमी
  • लागत ₹903 करोड़

4- राहतगढ़-बेरखेड़ी खंड का 4-लेन चौड़ीकरण

  • लंबाई: 10 किमी
  • लागतः ₹731 करोड़

5- सागर वेस्टर्न बायपास (ग्रीनफील्ड) का 4-लेन निर्माण

  • लंबाई 20.2 किमी
  • लागत ₹688 करोड़

6- भोपाल–ब्यावरा खंड पर 05 अंडरपास (LVUP/VUP)

  • लंबाई 5 किमी
  • लागत ₹122 करोड़