MP Breaking News
Sun, Dec 21, 2025

भोपाल में आयोजित होगा प्रधानमंत्री रोजगार मेला, 12 जुलाई को 254 अभ्यर्थियों को सौंपे जाएंगे नियुक्ति-पत्र

Written by:Sushma Bhardwaj
Published:
इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से देशभर के लगभग 51,000 नवनियुक्त अभ्यर्थियों को संबोधित करेंगे और उन्हें नियुक्ति-पत्र प्रदान करेंगे।
भोपाल में आयोजित होगा प्रधानमंत्री रोजगार मेला, 12 जुलाई को 254 अभ्यर्थियों को सौंपे जाएंगे नियुक्ति-पत्र

केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री रोजगार मेला योजना के अंतर्गत पश्चिम मध्य रेलवे, भोपाल मंडल द्वारा 12 जुलाई 2025 (शनिवार) को एक भव्य समारोह का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन भोपाल स्थित रेलवे ऑडिटोरियम, नर्मदा रेलवे क्लब, हबीबगंज (साँची दूध डेयरी के सामने) में सुबह 10 बजे से प्रारंभ होगा। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से देशभर के लगभग 51,000 नवनियुक्त अभ्यर्थियों को संबोधित करेंगे और उन्हें नियुक्ति-पत्र प्रदान करेंगे।

254 नवनियुक्त अभ्यर्थियों को नियुक्ति-पत्र प्रदान करेंगे।

भोपाल में आयोजित स्थानीय समारोह में केंद्रीय मंत्री, कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय तथा पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्रालय, उपस्थित रहेंगे। वे 254 नवनियुक्त अभ्यर्थियों को नियुक्ति-पत्र प्रदान करेंगे। इन अभ्यर्थियों में 196 रेलवे विभाग से तथा 58 अन्य केंद्रीय विभागों से हैं, जिनमें बैंकिंग, सीआईएसएफ, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो, डाक विभाग आदि शामिल हैं। आयोजन की सभी तैयारियाँ पूर्ण कर ली गई हैं। कार्यक्रम के दौरान प्रारंभिक 30 अभ्यर्थियों को नियुक्ति-पत्र मुख्य अतिथि द्वारा, तथा शेष अभ्यर्थियों को विभागीय अधिकारियों एवं विशिष्ट जनप्रतिनिधियों द्वारा प्रदान किए जाएंगे।

विस्तार को नई गति

रेलवे देश का सबसे बड़ा नियोक्ता है और मध्यप्रदेश सहित राजस्थान जैसे क्षेत्रों में निरंतर नए रोजगार के अवसर प्रदान कर रहा है। हाल ही में प्रस्तुत केंद्रीय बजट 2025-26 में मध्यप्रदेश को ₹14,745 करोड़ का ऐतिहासिक बजट आवंटन प्राप्त हुआ है, जिससे राज्य में रेलवे अधोसंरचना के विस्तार को नई गति मिल रही है।

रोजगार मेला 

प्रधानमंत्री रोजगार मेला केंद्र सरकार की ‘सबको रोजगार’ की प्रतिबद्धता को मूर्त रूप देने हेतु एक महत्वपूर्ण पहल है। इसका उद्देश्य युवाओं को सरकारी सेवा में अवसर प्रदान कर उन्हें राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भागीदारी हेतु प्रेरित करना है। इस अवसर पर चयनित अभ्यर्थियों को “कर्मयोगी प्रारंभ” ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम के माध्यम से आवश्यक दक्षताओं का उन्मुखीकरण भी प्रदान किया जाएगा, जिससे वे अपनी नई भूमिका को कुशलतापूर्वक निभा