भारत मंडपम, नई दिल्ली में आयोजित विकसित भारत यंग लीडर डायलॉग–2026 के अंतर्गत आयोजित ‘Hack for Social Cause – Youth Tech Challenge 2026’ में मध्यप्रदेश की रिया जैन ने अपनी सामाजिक सरोकार से जुड़ी नवाचारपूर्ण तकनीकी प्रस्तुति के माध्यम से प्रथम पुरस्कार अर्जित कर प्रदेश को राष्ट्रीय मंच पर गौरवान्वित किया। इस गौरवपूर्ण अवसर पर, केंद्रीय खेल एवं युवा कल्याण मंत्री मनसुख मांडविया एवं केंद्रीय खेल एवं युवा मामलों के राज्यमंत्री रक्षा खडसे ने रिया जैन को सम्मानित किया एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
Flexora Hand Glove : स्वास्थ्य और तकनीक का नवाचारपूर्ण संगम
रिया जैन ने “Flexora Hand Glove” नामक एक अभिनव तकनीक विकसित की है, जिसका उद्देश्य सेरेब्रल पाल्सी एवं स्ट्रोक पीड़ितों के लिए हैंड थेरेपी को अधिक एंगेजिंग, नियमित और प्रभावी बनाना है। यह प्रोजेक्ट उन्होंने अपने कॉलेज PDPM IIITDM, जबलपुर में विकसित किया।
थेरेपी को गेमिफाई कर समाधान की नई दिशा
सेरेब्रल पाल्सी एवं स्ट्रोक से पीड़ित मरीजों को हाथों की रिकवरी के लिए नियमित और रिपीटेटिव एक्सरसाइज़ करनी पड़ती है, किंतु लंबे समय तक एक जैसी प्रक्रिया के कारण मरीजों की रुचि कम हो जाती है, जिससे रिकवरी की गति प्रभावित होती है। इस चुनौती को ध्यान में रखते हुए रिया ने थेरेपी को गेमिफाई करने का अभिनव समाधान प्रस्तुत किया।
डिजिटल गेम और डैशबोर्ड से बेहतर रिकवरी
Flexora Hand Glove एक डिजिटल गेम से जुड़ा होता है, जिसमें मरीज की हाथों की गतिविधियाँ गेम में इनपुट के रूप में कार्य करती हैं। गेम खेलते हुए मरीज नियमित रूप से एक्सरसाइज़ कर पाते हैं। साथ ही एक डिजिटल डैशबोर्ड के माध्यम से मरीज अपनी प्रगति को ट्रैक कर सकते हैं तथा उनकी क्षमता और रुचि के अनुसार उन्हें उपयुक्त गेम सुझाए जाते हैं।
राष्ट्रीय स्तर तक चयन की प्रेरक यात्रा
कॉलेज स्तर से प्रारंभ होकर राज्य स्तर की चयन प्रक्रिया के बाद, प्रत्येक राज्य से शीर्ष प्रविष्टियों का चयन राष्ट्रीय स्तर के लिए किया गया। देशभर से चयनित शीर्ष 24 टीमों को राष्ट्रीय चरण में आमंत्रित किया गया, जिसमें रिया जैन की टीम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया।
प्रधानमंत्री के समक्ष विकसित भारत का विज़न प्रस्तुत करेंगी रिया जैन
यह मध्यप्रदेश के लिए अत्यंत गौरव का विषय है कि रिया जैन अपने विकसित भारत के विज़न और नवाचारपूर्ण विचार माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के समक्ष प्रस्तुत करेंगी। यह उपलब्धि युवा प्रतिभा, तकनीकी नवाचार और सामाजिक परिवर्तन के संकल्प का सशक्त उदाहरण है।
चार चरणों में आयोजित राष्ट्रीय स्तर की चयन प्रक्रिया
Viksit Bharat Young Leaders Dialogue 2025–2026 चार चरणों में आयोजित एक राष्ट्रीय कार्यक्रम है, जिसका उद्देश्य युवाओं को विकसित भारत के विज़न से जोड़ना है। प्रथम चरण में 1 सितम्बर से 31 अक्टूबर 2025 तक आयोजित डिजिटल विकसित भारत क्विज़ में 1,69,113 युवाओं ने सहभागिता की, जिसका मूल्यांकन भारत सरकार द्वारा किया गया। द्वितीय चरण में 6 से 20 नवम्बर 2025 तक आयोजित निबंध लेखन प्रतियोगिता में 1,850 निबंध प्राप्त हुए, जिनका मूल्यांकन उच्च शिक्षा विभाग के विशेषज्ञों द्वारा भोपाल में किया गया। तृतीय चरण के अंतर्गत राज्य स्तरीय विकसित भारत विज़न PPT चैलेंज में 250 प्रतिभागियों ने प्रत्यक्ष प्रस्तुतियाँ दीं। इसके साथ ही इस आयोजन के अंतर्गत युवाओं की नवाचार क्षमता को प्रोत्साहित करने हेतु Hack for Social Cause एवं Design for Bharat जैसे विशेष कार्यक्रम भी आयोजित किए गए, जिनमें तकनीक और डिज़ाइन के माध्यम से सामाजिक समस्याओं के समाधान प्रस्तुत किए गए।चतुर्थ एवं अंतिम चरण में 10 से 12 जनवरी 2026 तक भारत मंडपम, नई दिल्ली में राष्ट्रीय युवा उत्सव के दौरान चयनित प्रतिभागी माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के समक्ष विकसित भारत के लिए अपने विचार प्रस्तुत करेंगे।





