MP Breaking News
Fri, Dec 19, 2025

किसी भी ट्रक-वाहन को चेक पोस्ट पर नही जाएगा रोका: परिवहन आयुक्त

Published:
Last Updated:
किसी भी ट्रक-वाहन को चेक पोस्ट पर नही जाएगा रोका: परिवहन आयुक्त

भोपाल।
कोरोना महामारी के चलते सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने ऐलान के बाद परिवहन आयुक्त वी मधुकुमार का बड़ा बयान सामने आया है। मधुकुमार ने निर्देश जारी करते हुए कहा है कि किसी भी ट्रक / वाहन को किसी भी बाधा या चेक पोस्ट पर नहीं रोका जाएगा। सभी आरटीओ और आरटीआई को परिवहन आयुक्त द्वारा कड़ाई से निर्देश दिया गया है।यदि कोई संदेह ट्रक चालक या मालिक डीई टीसी संजय सोनी से 9669000012 और परिवहन उपायुक्त महेन्द्र सिकरवार के नंबर +91 94799 25003 पर बात कर सकता है

दरअसल, बुधवार की शाम से 14 अप्रैल तक टोल प्लाजा पर कोई टोल चार्ज नहीं देना होगा। बुधवार की देर रात केन्द्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री ने ट्वीट करते हुए कहा- “कोविड-19 के चलते पूरे भारत में सभी टोल प्लाजा पर अस्थाई तौर पर टोल कलेक्शन निलंबित करने का आदेश दिया गया है। इससे ना सिर्फ जरूरी सेवाओं की आपूर्ति में आ रही बाधाएं कम होंगी बल्कि महत्वपूर्ण समय भी बचेगा।बुधवार की शाम से 14 अप्रैल तक टोल प्लाजा पर कोई टोल चार्ज नहीं देना होगा।एक अन्य ट्वीट में गडकरी ने कहा- सड़क के रख-रखाव और टोल प्लाजा पर जरूरी चीजों की उपलब्धता सामान्य तरह से बरकरार रहेगी।इसके बाद आयुक्त ने बयान जारी किया है।