Hindi News

बिहार बजट सत्र 2026: 2 फरवरी से 27 फरवरी तक चलेगा विधानसभा सत्र, सरकार को घेरने की तैयारी में विपक्ष

Written by:Shyam Dwivedi
Published:
Last Updated:
बिहार विधानसभा और विधान परिषद के बजट सत्र 2026 को लेकर शेड्यूल जारी कर दिया गया है। बजट सत्र 2 फरवरी को शुरू होगा और 27 फरवरी को समाप्त होगा। इस दौरान राज्य सरकार वित्तीय वर्ष 2026-27 का आम बजट सदन में पेश करेगी।
बिहार बजट सत्र 2026: 2 फरवरी से 27 फरवरी तक चलेगा विधानसभा सत्र, सरकार को घेरने की तैयारी में विपक्ष

बिहार विधानसभा और विधान परिषद के बजट सत्र 2026 को लेकर शेड्यूल जारी कर दिया गया है। बजट सत्र 2 फरवरी को शुरू होगा और 27 फरवरी को समाप्त होगा। इस दौरान राज्य सरकार वित्तीय वर्ष 2026-27 का आम बजट सदन में पेश करेगी। बजट को वित्त मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव प्रस्तुत करेंगे। विधानसभा सत्र की शुरुआत राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान के अभिभाषण होगी।

जानकारी के अनुसार, बजट सत्र के दौरान राज्य की आर्थिक स्थिति, विकास योजनाओं, नई घोषणाओं और पुरानी योजनाओं की समीक्षा पर चर्चा होगी। माना जा रहा है कि बजट सत्र के दौरान सरकार की ओर से अहम विधेयक और प्रस्ताव सदन में लाए जा सकते हैं। इस बार का बजट सत्र कई मायनों में खास होगा क्योंकि बिहार में नई सरकार का यह पहला बजट होगा।

बता दें कि बजट सत्र को लेकर विधानसभा परिसर और प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां तेज कर दी गई हैं। सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद करने के साथ-साथ सदन के सुचारु संचालन के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की जा रही हैं। वित्त विभाग भी बजट को अंतिम रूप देने में जुटा हुआ है।

राज्य सरकार को घेरने की तैयारी में विपक्ष

विपक्ष इस बजट सत्र को लेकर तैयारियों में जुट गया है। विपक्षी दलों ने महंगाई, बेरोजगारी, कानून-व्यवस्था की स्थिति और विकास कार्यों की धीमी रफ्तार को लेकर नीतीश सरकार को घेरने की रणनीति बना रहा है। विपक्ष का कहना है कि राज्य में आम जनता महंगाई और बेरोजगारी से परेशान है और सरकार इन मुद्दों पर ठोस कदम उठाने में विफल रही है। ऐसे में बजट सत्र के दौरान इन सवालों को मुख्य रूप से उठाया जाएगा।