MP Breaking News
Thu, Dec 18, 2025

वायरल ऑडियो के बाद सचिव जी के गांव के लोगों ने RJD विधायक पर उठाए सवाल, पिता ने भी तोड़ी चुप्पी

Written by:Deepak Kumar
Published:
वायरल ऑडियो के बाद सचिव जी के गांव के लोगों ने RJD विधायक पर उठाए सवाल, पिता ने भी तोड़ी चुप्पी

Bihar News: राजद (RJD) के मनेर से विधायक भाई वीरेंद्र और पंचायत सचिव संदीप कुमार के बीच फोन पर हुई बातचीत का एक ऑडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। 26 जुलाई 2025 को यह कॉल हुई थी, जिसमें विधायक ने मृत्यु प्रमाण-पत्र से जुड़ा मामला उठाया था। बातचीत के दौरान पंचायत सचिव संदीप कुमार से कुछ कहा-सुनी हो गई, जिससे नाराज होकर विधायक ने फोन पर अपशब्द कह दिए। यह कॉल रिकॉर्डिंग जैसे ही वायरल हुई, विवाद और बढ़ गया।

गांव में नाराजगी, जांच की मांग

सचिव संदीप कुमार का पैतृक गांव बेतिया जिले के बेलदारी गांव में है, जो मुफस्सिल थाना क्षेत्र में आता है। जैसे ही वायरल ऑडियो की जानकारी गांव तक पहुंची, वहां के लोग आक्रोशित हो उठे। ग्रामीणों ने विधायक के बर्ताव को शर्मनाक बताया और कहा कि एक जनप्रतिनिधि को ऐसी भाषा शोभा नहीं देती। गांव के निवासी राजिंद्र शर्मा ने संदीप को अच्छा और संस्कारी लड़का बताया। वहीं अन्य ग्रामीणों ने कहा कि ऐसी घटनाओं की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए ताकि सच्चाई सामने आ सके।

पिता ने सुनाई संघर्ष की कहानी

सचिव संदीप कुमार के पिता ने मीडिया से बातचीत में बताया कि उनका बेटा कई संघर्षों के बाद इस मुकाम तक पहुंचा है। संदीप की मां का निधन उसके बचपन में ही हो गया था और उसकी परवरिश दादी ने की। भावुक होकर पिता ने कहा, “जब संदीप पढ़ाई करता था, तब उसके गुरुजी ने कहा था कि सर कट जाएगा लेकिन झुकेगा नहीं… आज वही बात उसने निभाई है।” उन्होंने बेटे की ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा पर भरोसा जताया।

विधायक पर दर्ज हुई शिकायत

विवाद बढ़ने के बाद पंचायत सचिव संदीप कुमार ने 28 जुलाई 2025 को एससी/एसटी थाना में विधायक भाई वीरेंद्र के खिलाफ आधिकारिक शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने आरोप लगाया कि कॉल पर उनके साथ अपमानजनक भाषा में बात की गई, जो न सिर्फ असंवैधानिक है बल्कि सामाजिक मर्यादा के भी खिलाफ है। अब इस मामले में राजनीतिक और प्रशासनिक हलकों में भी हलचल मच गई है। ग्रामीणों की ओर से निष्पक्ष जांच की मांग तेज हो गई है और सबकी नजरें अब प्रशासन की कार्रवाई पर टिकी हैं।