MP Breaking News
Tue, Dec 16, 2025

IPL 2026 Mini Auction: KKR ने कैमरन ग्रीन पर 25 करोड़ से ज्यादा खर्च किए, बिहार के सार्थक रंजन को भी मिला मौका

Written by:Shyam Dwivedi
Published:
Last Updated:
अबू धाबी में आयोजित आईपीएल 2026 मिनी ऑक्शन में कोलकाता नाइट राइडर्स सबसे आक्रामक टीम के रूप में सामने आई। कैमरन ग्रीन और मथीशा पथिराना पर बड़ी बोली लगी, जबकि बिहार के युवा बल्लेबाज सार्थक रंजन को भी केकेआर ने टीम में शामिल किया।
IPL 2026 Mini Auction: KKR ने कैमरन ग्रीन पर 25 करोड़ से ज्यादा खर्च किए, बिहार के सार्थक रंजन को भी मिला मौका

दुनिया की सबसे बड़ी टी20 क्रिकेट लीग इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2026 के मिनी ऑक्शन का आयोजन अबू धाबी में किया गया। इस नीलामी में सभी फ्रेंचाइजियों ने अपनी रणनीति के तहत खिलाड़ियों पर बोली लगाई, लेकिन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) सबसे ज्यादा चर्चा में रही।

मिनी ऑक्शन में अब तक की सबसे बड़ी बोली कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से देखने को मिली। फ्रेंचाइजी ने ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन को टीम में शामिल करने के लिए 25 करोड़ रुपये से अधिक की राशि खर्च की। इसके अलावा, श्रीलंकाई तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना को भी केकेआर ने 18 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा।

बिहार से जुड़े खिलाड़ी पर भी लगी बोली

इस मिनी ऑक्शन में बिहार से जुड़े एक युवा खिलाड़ी का नाम भी सामने आया। वैभव सूर्यवंशी, जो पिछले सीजन में भी टीम का हिस्सा थे, इस बार भी राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते नजर आएंगे। वहीं, पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव के बेटे सार्थक रंजन पर भी फ्रेंचाइजियों की नजर रही।

केकेआर ने खरीदा सार्थक रंजन

सार्थक रंजन को तीन बार की आईपीएल चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स ने उनके 30 लाख रुपये के बेस प्राइस पर टीम में शामिल किया। इस तरह सार्थक पहली बार आईपीएल में खेलते नजर आएंगे। हालांकि, आईपीएल 2026 में उन्हें कितने मुकाबले खेलने का मौका मिलेगा, यह टीम संयोजन और रणनीति पर निर्भर करेगा।

IPL की नीलामी प्रक्रिया फ्रेंचाइजियों द्वारा पूरी तरह प्रदर्शन और योग्यता के आधार पर की जाती है।

घरेलू क्रिकेट में सार्थक का प्रदर्शन

घरेलू स्तर पर दिल्ली प्रीमियर लीग (DPL) 2025 में सार्थक रंजन का प्रदर्शन प्रभावशाली रहा। सलामी बल्लेबाज के रूप में खेलते हुए उन्होंने नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स के लिए 11 मैचों की 10 पारियों में 495 रन बनाए। इस दौरान उनके नाम चार अर्धशतक रहे और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 82 रन रहा।

सार्थक ने टूर्नामेंट में 56 चौके और 18 छक्के लगाए और वह DPL 2025 में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। घरेलू लीगों में ऐसे प्रदर्शन को आईपीएल फ्रेंचाइजियां प्रतिभा पहचान के महत्वपूर्ण संकेतक के रूप में देखती हैं।

(Disclaimer: यह खबर आईपीएल 2026 मिनी ऑक्शन के दौरान सामने आई आधिकारिक नीलामी प्रक्रिया और उपलब्ध जानकारी पर आधारित है। खिलाड़ियों की भूमिका और मैचों में चयन पूरी तरह फ्रेंचाइजी प्रबंधन के निर्णय पर निर्भर करता है।)