BIHAR IAS PROMOTION : नए साल से पहले बिहार में भारतीय प्रशासनिक सेवा के अफसरों को तोहफा मिलने का सिलसिला जारी है। रविवार को एक बार फिर राज्य की नीतीश कुमार सरकार ने 2022 बैच के पांच आईएएस अफसरों को प्रोन्नति प्रदान की है।इन अधिकारियों को 1 जनवरी 2026 से प्रमोशन का लाभ मिलेगा। सामान्य प्रशासन विभाग की तरफ से इसकी अधिसूचना जारी कर दी गई है। बता दें कि बीते एक हफ्ते में 70 से ज्यादा सीनियर आईएएस को नई जिम्मेदारी सौंपी गई है।
इन 5 आईएएस अफसरों को मिला प्रमोशन
- पार्थ गुप्ता: वर्तमान में अनुमंडल पदाधिकारी, पूर्णिया ।
- आशीष कुमार: वर्तमान में अनुमंडल पदाधिकारी, बाढ़, पटना ।
- गौरव कुमार: वर्तमान में अनुमंडल पदाधिकारी, बगहा, पश्चिम चम्पारण, बेतिया ।
- काजले वैभव नितिन: वर्तमान में अनुमंडल पदाधिकारी, बिहार शरीफ, नालन्दा ।
- निशांत सिहारा: वर्तमान में अनुमंडल पदाधिकारी, मोतिहारी सदर, मोतिहारी ।
वेतन निर्धारण का विकल्प
विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, इन अधिकारियों को भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरीय कालमान (संयुक्त सचिव स्तर) में लेवल-11 (वेतनमान रु. 67,700-2,08,700/-) के तहत प्रोन्नति दी गई है । यह प्रोन्नति 1 जनवरी 2026 से प्रभावी मानी जाएगी ।अवर सचिव सिद्धेश्वर चौधरी द्वारा जारी इस आदेश में यह भी स्पष्ट किया है कि प्रोन्नत पदाधिकारी एफ.आर. 22(1)(ए)(2) के तहत वेतन निर्धारण के लिए एक महीने के भीतर विकल्प का प्रयोग कर सकते हैं ।
IAS PROMOTION ORDER






