Hindi News

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मधुबनी जिले को दी बड़ी सौगात, ₹391 करोड़ की योजनाओं का किया उद्घाटन और शिलान्यास

Written by:Shyam Dwivedi
Published:
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ‘समृद्धि यात्रा’ मंगलवार, 27 जनवरी 2026 को मधुबनी जिले में पहुंची जहां उन्होंने जिले के लोगों को विकास परियोजनाओं की बड़ी सौगात देते हुए 391 करोड़ रुपए की लागत से कुल 395 योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मधुबनी जिले को दी बड़ी सौगात, ₹391 करोड़ की योजनाओं का किया उद्घाटन और शिलान्यास

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 16 जनवरी 2026 से अपनी बहुप्रतीक्षित ‘समृद्धि यात्रा’ शुरू की है। इस यात्रा के माध्यम से सीएम नीतीश विकास कार्यों की जमीनी हकीकत को परख रहे हैं और अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी कर रहे हैं। नीतीश कुमार की समृद्धि यात्रा मंगलवार, 27 जनवरी 2026 को मधुबनी जिले में पहुंची। जहां उन्होंने विकास योजनाओं का स्थल निरीक्षण किया तथा उनकी प्रगति की समीक्षा की।

मुख्यमंत्री ने मधुबनी जिले को दी करोड़ों की सौगात

इस दौरान मुख्यमंत्री ने जिले के लोगों को विकास परियोजनाओं की बड़ी सौगात देते हुए ₹391 करोड़ की लागत से कुल 395 योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया। इनमें ₹93 करोड़ की लागत से 294 योजनाओं का उद्घाटन और ₹298 करोड़ की लागत से 101 योजनाओं का शिलान्यास शामिल है।

साथ ही मिथिला हाट फेज-।। (रिवर फ्रंट डेवलपमेंट) योजना का निरीक्षण किया। अररिया संग्राम में पंचायत सरकार भवन एवं तालाब का निरीक्षण किया तथा जीविका भवन का लोकार्पण भी किया।

मुख्यमंत्री ने की विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक

जिले में क्रियान्वित की जा रही विभिन्न विकास योजनाओं की प्रगति की जानकारी लेने हेतु आयोजित समीक्षा बैठक में अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी योजनाओं का क्रियान्वयन समयबद्ध, गुणवत्तापूर्ण एवं पारदर्शी ढंग से सुनिश्चित किया जाए तथा जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे। इसके अतिरिक्त सीएम आयोजित जन संवाद कार्यक्रम में शामिल हुए तथा लोगों को संबोधित भी किया।

सीएम नीतीश कुमार ने की ये घोषणाएं

सीएम ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मधुबनी के लिए कई विकास योजनाओं की घोषणा की। उन्होंने शिक्षा को सरकार की शीर्ष प्राथमिकता बताते हुए कहा कि ‘उन्नत शिक्षा-उज्ज्वल भविष्य’ के संकल्प के तहत राज्य के प्रत्येक प्रखंड में आदर्श विद्यालय और डिग्री कॉलेज खोले जाएंगे। साथ ही बिहार में एक नई एजुकेशन सिटी का निर्माण कराया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने बताया कि अगले पांच वर्षों (2025-2030) के लिए सात निश्चय-3 के तहत रोजगार, उद्योग, कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य और आधारभूत संरचना पर विशेष फोकस रहेगा। युवाओं के लिए एक करोड़ नौकरी और रोजगार देने का लक्ष्य है। सभी जिलों में औद्योगिक क्षेत्र स्थापित होंगे, कृषि विपणन को बढ़ावा दिया जाएगा, डेयरी और मत्स्य पालन को प्रोत्साहन मिलेगा। स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने के लिए जिला और प्रखंड अस्पतालों को विशिष्ट चिकित्सा केंद्र बनाया जाएगा।