MP Breaking News
Sun, Dec 21, 2025

तेजस्वी के आरोपों पर JDU का पलटवार: मंत्री बोले – ‘हमारे नेता की लोकप्रियता से परेशान हैं, इसलिए दे रहे हैं ऐसे बयान’

Written by:Deepak Kumar
Published:
तेजस्वी के आरोपों पर JDU का पलटवार: मंत्री बोले – ‘हमारे नेता की लोकप्रियता से परेशान हैं, इसलिए दे रहे हैं ऐसे बयान’

पिछले दो महीनों में बिहार की एनडीए सरकार ने कई योजनाओं का ऐलान किया है. इनमें मुफ्त बिजली, सामाजिक सुरक्षा पेंशन और अन्य कल्याणकारी योजनाएं शामिल हैं. इन घोषणाओं पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सरकार पर नकल करने का आरोप लगाया. तेजस्वी का कहना है कि सरकार उनके कामों और विचारों की कॉपी कर रही है. इस पर जेडीयू कोटे की मंत्री शीला मंडल ने गुरुवार को पलटवार किया और तेजस्वी के आरोपों को बेबुनियाद बताया.

मंत्री शीला मंडल का पलटवार – ‘हमारे नेता से सीखें’

मंत्री शीला मंडल ने कहा कि नीतीश कुमार ने पिछले 20 सालों में बिहार के लिए जो अभूतपूर्व काम किए हैं, वह पूरे देश और दुनिया ने देखा है. उन्होंने कहा, “हमारे नेता के काम और विजन को दूसरे राज्य और यहां तक कि केंद्र सरकार भी अपनाती रही है. जीविका योजना का गठन हमारी सरकार ने किया और केंद्र ने उसकी तर्ज पर आजीविका शुरू की. ऐसे में हमारे नेता क्यों किसी की नकल करेंगे? तेजस्वी यादव को हमारे नेता से सीखना चाहिए, न कि इस तरह की बयानबाजी करनी चाहिए.”

विपक्ष के आरोपों और कैग रिपोर्ट पर सफाई

कैग रिपोर्ट को लेकर विपक्ष लगातार सरकार को घेर रहा है और पोस्टर के जरिए निशाना साध रहा है. इस पर मंत्री शीला मंडल ने कहा, “डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने इसका जवाब दे दिया है. हम जनता के बीच जाएंगे और सच्चाई बताएंगे. बिहार की जनता इन लोगों के झांसे में नहीं आने वाली है. हमारी सरकार बिहार के विकास के लिए हमेशा तत्पर है और हमारे नेता का साफ कहना है – ना हम खाएंगे, ना किसी को खाने देंगे.”

शराबबंदी पर अडिग सरकार

विपक्ष ने हाल ही में शराबबंदी की समीक्षा करने की बात कही थी. इस पर मंत्री शीला मंडल ने कहा, “जिसको समीक्षा करनी है करे, लेकिन हमारे नेता ने महिलाओं की मांग पर बिहार में शराबबंदी लागू की थी और इसका असर भी दिख रहा है. शराब पीने के बाद होने वाली हिंसा में कमी आई है. बच्चे मधुशाला से पाठशाला की ओर जा रहे हैं. खासकर महिलाएं और गरीब लोग आज भी इसका लाभ महसूस कर रहे हैं.”