Hindi News

BPCL Q3 Results: 23 जनवरी को बोर्ड मीटिंग, अबू धाबी में तेल खोज के बाद नतीजों और डिविडेंड पर टिकी निगाहें

Written by:Ankita Chourdia
Published:
भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BPCL) 23 जनवरी को अपनी दिसंबर तिमाही के नतीजों का ऐलान करेगी। अबू धाबी में हाल ही में तेल का नया भंडार मिलने के बाद कंपनी के नतीजों और अंतरिम डिविडेंड पर निवेशकों की खास नजर है।
BPCL Q3 Results: 23 जनवरी को बोर्ड मीटिंग, अबू धाबी में तेल खोज के बाद नतीजों और डिविडेंड पर टिकी निगाहें

सार्वजनिक क्षेत्र की दिग्गज तेल कंपनी भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BPCL) के दिसंबर तिमाही के नतीजों का इंतजार जल्द खत्म होने वाला है। कंपनी के निदेशक मंडल की बैठक 23 जनवरी, 2026 को होगी, जिसमें तिमाही नतीजों के साथ-साथ निवेशकों के लिए अंतरिम डिविडेंड पर भी फैसला हो सकता है।

यह बैठक ऐसे समय में हो रही है जब BPCL और इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOC) ने मिलकर अबू धाबी में तेल का एक बड़ा भंडार खोजा है। इस सकारात्मक खबर के बाद से ही निवेशकों की निगाहें कंपनी के वित्तीय प्रदर्शन और आगामी घोषणाओं पर टिकी हुई हैं।

23 जनवरी की बैठक के एजेंडे में क्या?

कंपनी ने 16 जनवरी को स्टॉक एक्सचेंज को दी गई जानकारी में बताया कि निदेशक मंडल की बैठक शुक्रवार, 23 जनवरी 2026 को आयोजित की जाएगी। इस बैठक में 31 दिसंबर, 2025 को समाप्त हुई तिमाही और नौ महीनों के अनऑडिटेड वित्तीय नतीजों पर विचार किया जाएगा और उन्हें मंजूरी दी जाएगी।

इसके अलावा, बैठक का एक प्रमुख एजेंडा वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए दूसरे अंतरिम डिविडेंड की घोषणा पर विचार करना भी है। सेबी के नियमों के अनुसार, नतीजों की घोषणा से पहले कंपनी के निदेशक और संबंधित अधिकारी शेयरों की खरीद-फरोख्त नहीं कर सकते।

कैसा था पिछली तिमाही का प्रदर्शन?

अगर कंपनी के पिछले प्रदर्शन की बात करें तो कारोबारी साल 2025-26 की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में BPCL ने शानदार नतीजे पेश किए थे। इस दौरान कंपनी ने 6,442.53 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था। वहीं, कंपनी का राजस्व सालाना आधार पर 3.1% बढ़कर 1,21,570.90 करोड़ रुपये दर्ज किया गया था। सितंबर तिमाही में कंपनी का EBITDA मार्जिन भी सुधरकर 9.3% हो गया था, जो इससे पिछली तिमाही में 8.6% था।

निवेशकों को मिला है 3600% का मल्टीबैगर रिटर्न

शेयर बाजार में BPCL का स्टॉक हाल के दिनों में उतार-चढ़ाव भरा रहा है। पिछले पांच कारोबारी सत्रों में शेयर में 4% से ज्यादा की तेजी आई है, हालांकि मासिक आधार पर इसमें करीब 1.25% की गिरावट देखी गई है। लंबी अवधि में इस PSU स्टॉक ने निवेशकों को मालामाल किया है। लिस्टिंग के बाद से अब तक यह शेयर 3600% का मल्टीबैगर रिटर्न दे चुका है, जिसने निवेशकों की पूंजी को कई गुना बढ़ा दिया है। अब सभी की नजरें 23 जनवरी को आने वाले नतीजों पर हैं, जो शेयर की आगे की दिशा तय कर सकते हैं।