आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड यूजर्स के लिए बड़ी अपडेट सामने आई है। फीचर्स और शुल्क से जुड़े बदलाव साल 2026 में लागू होंगे। इसमें रिवार्ड प्वाइंट्स और ऑनलाइन गेमिंग चार्जेस भी शामिल हैं। नए नियमों के तहत 15 जनवरी से ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफ़ॉर्म ड्रीम11, रमी कल्चर, जंगली गेम्स और एमपीएल पर 2% चार्ज लगेगा। यह शुल्क बाद में होने वाले इस तरह के गेमिंग मर्चेन्ट कैटेगरी कोड (MCC) पर भी प्रभावी होगा।
प्राइवेट सेक्टर बैंक ने थर्ड पार्टी वॉलेट से संबंधित शुल्क भी बदलाव किया है। अब ओलामनी, MobiKwik, पेटीएम, Amazon इत्यादि प्लेटफ़ॉर्म के वॉलेट में धनराशि लोड करने पर अमाउंट का 1% चार्ज लगेगा, यह 5 हजार रुपये या इससे अधिक के ट्रांजैक्शन पर लागू होगा। छोटे वॉलेट लोड पर इसका कोई असर नहीं पड़ेगा।
इन सेवाओं पर भी लगेगा चार्ज
आईसीआईसीआई बैंक ने कुछ चुनिंदा ट्रांसपोर्टेशन मर्चेन्ट कैटेगरी के शुल्क में बदलाव किया है। अब इस तरह के 50 हजार रुपये से अधिक के लेनदेन पर 1% शुल्क लगेगा। वहीं 15 जनवरी 2026 के बाद इश्यू होने वाले नए प्लस (ऐड ऑन) कार्ड्स पर 3,500 रुपये का एकमुश्त चार्ज लगेगा। अब हर महीने परिवहन पर होने वाले खर्च पर मिलने वाले रिवार्ड्स में भी बदलाव होने वाले हैं, जो प्रीमियम और मिड-टियर क्रेडिट कार्ड्स के लिए अलग होंगे। कुछ चुनिंदा क्रेडिट कार्ड के जरिए 25 हजार रुपये तक के लेनदेन पर बुकमाईशो ऑफर्स मिलेंगे।
डायनैमिक करेंसी कंवर्जन शुल्क में भी बदलाव
डायनैमिक करेंसी कंवर्जन फीस में बदलाव हुआ है। 15 जनवरी से टाइम्स ब्लैक आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड पर 1.49% चार्ज लगेगा। वहीं आईसीआईसीआई बैंक एमरलेड मेटल क्रेडिट कार्ड, आईसीआईसीआई बैंक एमरलेड क्रेडिट कार्ड और आईसीआईसीआई बैंक एमरलेड प्राइवेट क्रेडिट कार्ड पर 2% शुल्क लगेगा। वहीं अमेजन पे आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड पर 1.99% फीस लगेगा।
फरवरी 2026 में लागू होंगे ये नियम
फरवरी 2026 से 20,000 रुपये तक के प्रतिमाह ट्रांसपोर्टेशन मर्चेन्ट कैटेगरी (एमसीसी कोड 4111, 4112,4784, 4131) के जरिए होने वाले लेनदेन पर रिवार्ड प्वाइंट्स मिलेगा। यह बदलाव आईसीआईसीआई बैंक रुबिक्स क्रेडिट कार्ड, आईसीआईसीआई बैंक सिक्योर्ड रुबिक्स क्रेडिट कार्ड, आईसीआईसीआई बैंक LeadtheNew रुबिक्स क्रेडिट कार्ड, आईसीआईसीआई बैंक Sapphiro क्रेडिट कार्ड इत्यादि पर लागू होगा। वहीं एमसीसी कोड (5960, 6300, 6381, 6399) के लिए 40 हजार रुपये तक के लेनदेन पर भी रिवार्ड प्वाइंट्स मिलेगा।





