रेपो रेट में गिरावट के बाद कई बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट के ब्याज दरों में बदलाव किया है। इस लिस्ट में पब्लिक सेक्टर, प्राइवेट सेक्टर और स्मॉल फाइनेंस बैंक शामिल हैं। जून में 7 सरकारी बैंकों ने एफडी के लिए नए इंटरेस्ट रेट लागू कर दिए हैं। इस लिस्ट में एसबीआई, बीओआई, इंडियन ओवरसीज बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया और अन्य शामिल हैं।
बैंक ऑफ इंडिया ने जून में स्टार वैभव एफडी स्कीम लॉन्च की है। इसके अलावा सावधि जमा के ब्याज दरों में भी बदलाव किया है। नए रेट 16 जून से लागू हैं। 450 दिन के स्पेशल स्कीम पर बैंक सामान्य नागरिकों को 6.70% और वरिष्ठ नागरिकों को 7.35% इंटरेस्ट मिल रहा है। वहीं रेगुलर एफडी पर बैंक 3% से लेकर 6.50% रिटर्न ऑफर कर रहा है। 3 करोड़ से कम का निवेश ग्राहक कर रहे हैं।
एसबीआई FD ब्याज दरें
देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक ने 15 जून से एफडी के लिए नई ब्याज दरें प्रभावी की हैं। 3 करोड़ रुपये से कम का निवेश करने पर सामान्य नागरिकों को 3.05% से लेकर 6.05% ब्याज ऑफर कर रहा है। वहीं वरिष्ठ नागरिकों को कम से कम 3.55% और अधिकतम 7.05% ब्याज मिल रहा है। 7 दिन से लेकर 10 साल का मेच्योरिटी स्लैब कस्टमर्स चुन सकते हैं।
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया ने 12 जून को एफडी के इंटरेस्ट रेट में संशोधन किया था। 7 दिन से लेकर 10 साल तक के टेन्योर पर कम से कम 3.40 प्रतिशत और अधिकतम 6.85% ब्याज जनरल सिटीजंस को ऑफर कर रहा है। वरिष्ठ नागरिकों को 0.50% अतिरिक्त ब्याज भी मिल रहा है।
IOB एफडी ब्याज दरें
इंडियन ओवरसीज बैंक ने एफडी के ब्याज दरों में 12 जून को बदलाव किया था। 3 करोड़ रुपये से कम का निवेश करने पर सामान्य नागरिकों को 4% से लेकर 7.10 प्रतिशत तक ब्याज बैंक ऑफर कर रहा है। ग्राहक 7 दिन से लेकर 3 साल या इससे अधिक के किसी भी टेन्योर का ऑप्शन चुन सकते हैं। सबसे ज्यादा रिटर्न 444 दिन के टेन्योर पर मिल रहा है।
इंडियन बैंक एफडी रेट्स
इंडियन बैंक ने 9 जून को एफडी के इंटरेस्ट रेट में बदलाव किया था। संशोधन के बाद 3 करोड़ रुपये से कम के निवेश पर सामान्य नागरिकों को 2.80% से लेकर 6.90% तक ब्याज मिल रहा है। वरिष्ठ नागरिकों के लिए इंटरेस्ट रेट 0.50% ज्यादा है। 7 दिन से लेकर 5 साल से अधिक काम मैच्योरिटी स्लैब ग्राहक चुन सकते हैं।
PNB ने किया दो बार ब्याज दरों में बदलाव
पंजाब नेशनल बैंक ने जून में दो बार एक फिक्स्ड डिपॉजिट में बदलाव किया है। 18 जून को नए रेट लागू हो चुके हैं। 7 दिन से लेकर 10 साल तक के टेन्योर पर कम से कम 3.25% और अधिकतम 6.70% ब्याज मिल रहा है। 3 साल से अधिक और 1203 दिन के से कम और 1205 दिन से लेकर 5 साल तक के टेन्योर पर 6.50% रिटर्न मिल रहा है। इसके अलावा 390 दिन के टेन्योर पर बैंक 6.70% ब्याज दे रहा है। वरिष्ठ नागरिकों को 0.50 प्रतिशत अतिरिक्त रिटर्न मिल रहा है।
यूको बैंक एफडी रेट्स
यूको बैंक ने 13 जून को 3 करोड़ रुपये कम के फिक्स्ड डिपॉजिट के लिए न इंटरेस्ट रेट लागू किए हैं। 7 दिन से लेकर 5 साल से अधिक के मैच्योरिटी स्लैब पर अब 2.90% से लेकर 6 .30% तक प्रतिशत ब्याज का लाभ ग्राहक उठा सकते हैं।





