Thu, Jan 1, 2026

साल के पहले दिन भारतीय शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स ने लिया 170 अंको का उछाल, निफ्टी में भी बढ़त

Written by:Rishabh Namdev
Published:
आज 1 जनवरी 2026 को भारतीय शेयर बाजार में शानदार बढ़त देखी जा रही है। सुबह 9:56 बजे सेंसेक्स में 169.65 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार 85,394.58 के स्तर पर हो रहा था। वहीं निफ्टी में 35.55 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार 26,165.15 के स्तर पर दिखाई दिया। चलिए जानते हैं आज का भारतीय शेयर बाजार का हाल।
साल के पहले दिन भारतीय शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स ने लिया 170 अंको का उछाल, निफ्टी में भी बढ़त

नए साल की शुरुआत भारतीय शेयर बाजार में शानदार तरीके से हुई है। आज 1 जनवरी 2026 को भारतीय शेयर बाजार तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। आज सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में हरे निशान में कारोबार दिखाई दिया है। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 15 शेयर तेजी में और 15 शेयर गिरावट में कारोबार कर रहे हैं। वहीं निफ्टी के 50 शेयरों में से 26 शेयरों में बढ़त देखी जा रही है, जबकि 24 शेयर गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। आज नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में मीडिया, ऑटो और मेटल सेक्टर में तेजी दिखाई दे रही है, जबकि एफएमसीजी, फार्मा और बैंकिंग सेक्टर गिरावट के साथ खुले हैं।

सेंसेक्स और निफ्टी के कारोबार पर नजर डालें

आज सेंसेक्स ने अपनी शुरुआत 85,255.55 के स्तर पर की थी। सुबह 9:45 बजे तक सेंसेक्स का हाई 85,444.14 रहा, जबकि लो 85,253.60 दर्ज किया गया। सेंसेक्स में रिलायंस, टाटा स्टील, एचडीएफसी बैंक, पावर ग्रिड और मारुति के शेयर हरे निशान में कारोबार करते दिखे, जबकि एशियन पेंट्स, कोटक बैंक, टीसीएस, टाइटन, बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, सन फार्मा और आईटीसी के शेयर गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। आज आईटीसी में 4.63 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली। ये आंकड़े बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज की आधिकारिक वेबसाइट bseindia.com से लिए गए हैं। आज निफ्टी ने अपने कारोबार की शुरुआत 26,173.30 के स्तर पर की थी। सुबह 9:50 बजे तक निफ्टी का हाई 26,195.35 रहा, जबकि लो 26,149.25 दर्ज किया गया।

घरेलू निवेशकों के लिए शानदार रहा दिसंबर का महीना

31 दिसंबर को घरेलू निवेशकों ने 6,759.64 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे, जबकि विदेशी निवेशकों ने 3,597.38 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। 31 दिसंबर तक विदेशी निवेशकों ने कुल 34,350.50 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, वहीं घरेलू निवेशकों ने इस दौरान 79,619.91 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। नवंबर का महीना घरेलू निवेशकों के लिए महत्वपूर्ण रहा। घरेलू निवेशकों ने नवंबर में 77,008.78 करोड़ रुपये की खरीदारी की। लगातार बाजार को हरे निशान में रखने की कोशिश घरेलू निवेशकों की ओर से की गई, हालांकि नवंबर में विदेशी निवेशकों ने 17,500.31 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

भारतीय शेयर बाजार में साल के अंतिम दिन रही थी तेजी

इससे पहले 31 दिसंबर को भारतीय शेयर बाजार तेजी के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स ने 546 अंकों की बढ़त के साथ 85,221 के स्तर पर कारोबार बंद किया, जबकि निफ्टी ने 191 अंकों की बढ़त के साथ 26,130 के स्तर पर कारोबार समाप्त किया। बीते दिन सेंसेक्स के 30 में से 25 शेयरों में तेजी देखने को मिली। निफ्टी के टॉप गेनर्स में जेएसडब्ल्यू स्टील, ओएनजीसी और टाटा स्टील शामिल रहे, जबकि टॉप लूजर्स में टीसीएस, टेक महिंद्रा और ग्रासिम इंडस्ट्रीज के शेयर शामिल रहे। सभी आंकड़े बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज की आधिकारिक वेबसाइट से लिए गए हैं। 31 दिसंबर को बीएसई मिडकैप इंडेक्स 468 अंकों की बढ़त के साथ 46,954 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स 604 अंकों की बढ़त के साथ 51,525 के स्तर पर बंद हुआ।