आज भारतीय शेयर बाजार में शानदार तेजी देखने को मिल रही है। साल के अंतिम दिन और हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन यानी 31 दिसंबर को सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही हरे निशान में नजर आए हैं। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 25 में आज तेजी दिखाई दे रही है, जबकि निफ्टी के 50 शेयरों में से 40 तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं। आज के कारोबार के दौरान मीडिया, मेटल, ऑयल एंड गैस सेक्टर में शानदार तेजी नजर आई है।
आज सेंसेक्स ने अपने कारोबार की शुरुआत 84,793 के स्तर पर की थी। सेंसेक्स ने सुबह 10:48 तक का हाई 84,954.41 बनाया, जबकि आज का लो 84,705.57 रहा। आज सेंसेक्स में टाटा स्टील, टाइटन, मारुति, एक्सिस बैंक, अदानी पोर्ट्स, कोटक बैंक, सन फार्मा, पावर ग्रिड जैसे ज्यादातर शेयर शानदार तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं। वहीं निफ्टी ने आज अपने कारोबार की शुरुआत 25,971.5 के स्तर पर की थी। निफ्टी ने सुबह 10:50 तक का हाई 26,047.45 बनाया, जबकि आज का लो 25,969 रहा है।
ग्लोबल मार्केट पर नजर डालें
वहीं ग्लोबल मार्केट के कारोबार पर नजर डालें तो 30 दिसंबर को अमेरिका का डाउ जोंस 0.20 प्रतिशत की गिरावट के साथ 48,367 के स्तर पर बंद हुआ था, जबकि नैस्डैक कंपोजिट में 0.24 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली थी। वहीं एशियाई बाजारों में आज कारोबार के दौरान गिरावट देखी जा रही है। चीन के शंघाई कंपोजिट में 31 दिसंबर को 0.73 प्रतिशत की गिरावट के चलते कारोबार 3,962 के स्तर पर दिखाई दिया है, जबकि हांगकांग के हैंग सेंग इंडेक्स में 1.01 प्रतिशत की गिरावट के साथ 25,592 के स्तर पर कारोबार नजर आया है। कोरिया का कॉस्पी और जापान के बाजार अवकाश के चलते बंद हैं। इससे पहले कोरिया के कॉस्पी में 0.15 प्रतिशत और जापान के निक्केई इंडेक्स में 0.37 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई थी।
बीते दिन के कारोबार पर नजर डालें
बीते दिन 30 दिसंबर को भारतीय शेयर बाजार में कारोबार फ्लैट नजर आया था। हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार को सेंसेक्स में 20 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार 84,675 के स्तर पर बंद हुआ था। निफ्टी में भी 3 अंकों की गिरावट दर्ज की गई थी, जिसके चलते कारोबार 25,938 के स्तर पर बंद हुआ था। बीते दिन बीएसई मिडकैप में 22 अंकों की गिरावट और बीएसई स्मॉलकैप में 100 अंकों की गिरावट देखने को मिली थी। निफ्टी के टॉप गेनर्स में बजाज ऑटो, हिंदाल्को और श्रीराम फाइनेंस के शेयर शामिल थे, जबकि निफ्टी के टॉप लूजर में इटरनल, आयशर मोटर्स और टाटा कंज्यूमर शामिल थे। सभी आंकड़े बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज की आधिकारिक वेबसाइट bseindia.com और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज की वेबसाइट nseindia.com से लिए गए हैं।





