आज भारतीय शेयर बाजार में शानदार तेजी देखने को मिल रही है। सेंसेक्स और निफ्टी आज हरे निशान में कारोबार करते हुए दिखाई दिए हैं। 2 जनवरी को सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 24 में तेजी देखने को मिली है, जबकि 6 शेयर गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। वहीं आज बैंकिंग, ऑटो और मेटल सेक्टर के शेयर हरे निशान में दिखाई दिए हैं और एफएमसीजी सेक्टर आज गिरावट के साथ कारोबार करता नजर आया है। नए साल में लगातार यह दूसरा दिन है जब भारतीय शेयर बाजार में तेजी नजर आ रही है।
आज निफ्टी ने अपने कामकाज की शुरुआत 26,155.10 के स्तर पर की थी। निफ्टी ने 11:12 बजे तक अपना हाई 26,272.85 बनाया, जबकि आज का लो 26,118.40 रहा। वहीं सेंसेक्स ने अपने कारोबार की शुरुआत 85,269.36 के स्तर पर की थी। आज का हाई 85,605.55 रहा, जबकि आज का निचला स्तर 85,068.88 रहा है। आज सेंसेक्स के मारुति, सन फार्मा, अडानी पोर्ट्स, हिंदुस्तान लीवर, रिलायंस, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक, टीसीएस और बजाज फिनसर्व जैसे शेयर हरे निशान में कामकाज कर रहे हैं, जबकि टाइटन, इंडिगो, भारती एयरटेल और आईटीसी के शेयर लाल निशान में दिखाई दे रहे हैं।
ग्लोबल मार्केट पर नजर डालें
वहीं ग्लोबल मार्केट पर नजर डालें तो 1 जनवरी को अमेरिका का डाउ जॉन्स 0.63% की गिरावट के साथ 48,063 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि नैस्डैक कंपोजिट में 0.76% और एसएंडपी 500 में 0.74% की गिरावट देखने को मिली। वहीं आज एशियाई बाजारों में कारोबार मिला-जुला दिखाई दिया है। जापान के निक्केई में आज 0.37% की गिरावट देखने को मिली, जिसके चलते कारोबार 50,339 के स्तर पर नजर आया। जबकि हांगकांग के हैंग सेंग इंडेक्स में 2.25% की बढ़त के साथ कारोबार 26,205 के स्तर पर दिखाई दिया। चीन के शंघाई कंपोजिट इंडेक्स में आज 0.94% की बढ़त के साथ कारोबार 3,968 के स्तर पर नजर आया, जबकि कोरिया के कोस्पी में 1.2% की बढ़त के साथ कारोबार 4,268 के स्तर पर दिखाई दिया।
बीते दिन गिरावट दिखाई दी थी
इससे पहले गुरुवार 1 जनवरी 2026 को शेयर बाजार में फ्लैट कारोबार देखने को मिला था। सेंसेक्स में 32 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार 85,189 के स्तर पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी में 17 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार 26,147 के स्तर पर बंद हुआ था। सेंसेक्स के 30 में से 21 शेयरों में तेजी देखने को मिली थी, जबकि 9 शेयर गिरावट में रहे थे। बीते दिन निफ्टी के टॉप गेनर में बजाज ऑटो, श्रीराम फाइनेंस और एनटीपीसी के शेयर शामिल थे, जबकि निफ्टी के टॉप लूजर में आईटीसी, टाटा कंज्यूमर और डॉ. रेड्डीज के शेयर शामिल थे।





