आज भारतीय शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिल रही है। मंगलवार, 6 जनवरी 2026 को सेंसेक्स लाल निशान में कारोबार करता नजर आया है, वहीं निफ्टी में भी आज गिरावट दर्ज की गई है। आज सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 12 शेयर गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं, जबकि 18 शेयरों में हल्की तेजी नजर आई है। निफ्टी 50 के ज्यादातर शेयर आज लाल निशान में नजर आए हैं।
सेंसेक्स ने आज अपने कारोबार की शुरुआत 85,331.4 के स्तर पर की थी। सुबह 11:06 बजे तक सेंसेक्स का हाई 85,397.78 रहा, जबकि लो 85,007.67 दर्ज किया गया। वहीं निफ्टी की शुरुआत आज 26,189.70 के स्तर पर हुई थी। निफ्टी ने सुबह 11:07 बजे तक का हाई 26,273.95 बनाया, जबकि आज का लो 26,144.70 रहा। ये आंकड़े नेशनल स्टॉक एक्सचेंज की आधिकारिक वेबसाइट nseindia.com से लिए गए हैं।
ग्लोबल मार्केट पर नजर डालें
वहीं दूसरी ओर ग्लोबल मार्केट पर नजर डालें तो 5 जनवरी को अमेरिका के डाउ जॉन्स में 1.23% की बढ़त के चलते कारोबार 48,977 के स्तर पर बंद हुआ था। नैस्डेक कंपोजिट में 0.67% की गिरावट रही, जबकि एसएंडपी 500 में 0.64% की तेजी देखने को मिली थी। एशियाई कारोबार में आज चीन का शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 1.01% की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है, जबकि हांगकांग के हैंग सेंग इंडेक्स में 1.6% की तेजी के चलते 26,784 के स्तर पर कारोबार नजर आया है। कोरिया के कोस्पी इंडेक्स में आज 0.08% की तेजी के साथ 4,461 के स्तर पर कारोबार हो रहा है, जबकि जापान के निक्केई इंडेक्स में 0.70% की तेजी के चलते 52,191 के स्तर पर कारोबार देखा गया है।
बीते दिन कैसा था कारोबार?
इससे पहले भारतीय शेयर बाजार में बीते दिन यानी सोमवार, 5 जनवरी को कारोबार गिरावट के साथ बंद हुआ था। सेंसेक्स में 322 अंकों की गिरावट के चलते कारोबार 85,439 के स्तर पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी में 78 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार 26,250 के स्तर पर बंद हुआ था। बीएसई मिडकैप में 24 अंकों की तेजी और बीएसई स्मॉलकैप में 34 अंकों की तेजी के साथ कारोबार बंद हुआ था। निफ्टी के टॉप गेनर्स में नेस्ले इंडिया और आइशर मोटर्स के शेयर शामिल रहे थे, जबकि टॉप लूजर्स में एचडीएफसी बैंक, विप्रो और इंफोसिस के शेयर शामिल थे। सभी आंकड़े मुंबई स्टॉक एक्सचेंज और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज की आधिकारिक वेबसाइट से लिए गए हैं।
(डिस्क्लेमर: यह रिपोर्ट केवल सूचना के उद्देश्य से है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है। निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श अवश्य करें।)





