अगर आप भी भारतीय शेयर बाजार के निवेशक हैं तो आपके लिए यह खबर काम की है। बता दें कि दिसंबर का महीना अब समाप्त होने वाला है। आखिरी दो हफ्ते शेयर बाजार के लिए महत्वपूर्ण होने वाले हैं। बता दें कि कल से शुरू होने वाले नए हफ्ते में कई त्योहार रहेंगे। ऐसे में निवेशकों के मन में सवाल उठ रहे हैं कि क्या क्रिसमस 2025 की छुट्टी रहेगी और शेयर बाजार में कारोबार बंद रहेगा। बता दें कि क्रिसमस गुरुवार को आ रहा है। गुरुवार के दिन को शेयर बाजार में सबसे महत्वपूर्ण दिनों में माना जाता है। इस दिन निवेशक खासे उत्सुक रहते हैं।
जानकारी दे दें कि क्रिसमस 2025 के चलते गुरुवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) में कारोबार नहीं होगा। दोनों ही इंडेक्स बंद रहेंगे। इस तरह एक्टिव ट्रेडिंग पीरियड के बीच एक ब्रेक मिलेगा। क्रिसमस की छुट्टी के चलते इस हफ्ते ट्रेडिंग भी अब छोटी हो गई है।
26 दिसंबर से सामान्य ट्रेडिंग शुरू होगी
दरअसल एक्सचेंज नोटिस के मुताबिक 25 दिसंबर को मुंबई स्टॉक एक्सचेंज और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज दोनों पर इक्विटी, इक्विटी डेरिवेटिव्स और सिक्योरिटीज लेंडिंग एंड बॉरोइंग सेगमेंट में ट्रेडिंग नहीं होगी। वहीं शुक्रवार 26 दिसंबर से सामान्य रूप से ट्रेडिंग की शुरुआत हो जाएगी। हालांकि केवल एक दिन ही ट्रेडिंग हो सकेगी, क्योंकि शनिवार और रविवार को सामान्य शेड्यूल के चलते शेयर बाजार बंद रहेगा। यानी अगले हफ्ते में केवल सोमवार, मंगलवार, बुधवार और शुक्रवार को ही कारोबार होगा। बता दें कि शनिवार और रविवार के अलावा क्रिसमस की एकमात्र आधिकारिक छुट्टी रहेगी।
न सिर्फ भारतीय बाजार बल्कि दुनिया भर के शेयर बाजार में क्रिसमस की छुट्टी मनाई जाती है। क्रिसमस को लेकर न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज ने भी जानकारी दी है कि 24 दिसंबर को क्रिसमस ईव पर ट्रेडिंग स्थानीय समय अनुसार दोपहर 1:00 बजे बंद हो जाएगी और 26 दिसंबर को पूरा ट्रेडिंग सेशन सामान्य की तरह चलेगा।
हफ्ते के आखिरी दिन गिरावट दिखाई दी थी
जानकारी दें कि शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ था। शेयर बाजार में सेंसेक्स 13.71 अंक गिरकर 85,706.67 पर बंद हुआ, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज 12.60 अंक गिरकर 26,202.95 के स्तर पर बंद हुआ। ऐसे में गुरुवार और शुक्रवार को शुरू हुई तेजी का अंत गिरावट के साथ हुआ। हालांकि अब देखना दिलचस्प रहेगा कि सोमवार से शुरू होने वाले नए हफ्ते में भारतीय शेयर बाजार हरे निशान में लौटता है या नहीं।





