Hindi News

शेयर बाजार में जोरदार वापसी, सेंसेक्स 800 अंक उछलकर 82,750 के पार, निफ्टी में भी 250 अंकों की तेजी

Written by:Rishabh Namdev
Published:
बुधवार की गिरावट के बाद गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार में शानदार तेजी देखने को मिली। सेंसेक्स 800 से ज्यादा अंकों की बढ़त के साथ 82,750 के स्तर पर पहुंच गया, वहीं निफ्टी भी 250 अंक चढ़कर 25,400 पर कारोबार कर रहा है। बैंकिंग और पेंट सेक्टर के शेयरों में जोरदार खरीदारी देखी जा रही है।
शेयर बाजार में जोरदार वापसी, सेंसेक्स 800 अंक उछलकर 82,750 के पार, निफ्टी में भी 250 अंकों की तेजी

__indian stock Market

एक दिन की गिरावट के बाद घरेलू शेयर बाजार में गुरुवार, 22 जनवरी को जोरदार वापसी हुई। बाजार खुलते ही निवेशकों की तरफ से चौतरफा खरीदारी देखने को मिली, जिसके चलते बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 800 अंक से ज्यादा की छलांग लगाकर 82,750 के स्तर पर पहुंच गया। इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी भी 250 अंकों की मजबूत बढ़त के साथ 25,400 के अहम स्तर पर कारोबार कर रहा है।

इससे पहले बुधवार, 21 जनवरी को बाजार में गिरावट दर्ज की गई थी। उस दिन सेंसेक्स 270 अंक टूटकर 81,909 पर और निफ्टी 75 अंक गिरकर 25,157 के स्तर पर बंद हुआ था। हालांकि, कारोबार के दौरान निचले स्तरों से अच्छी रिकवरी भी देखने को मिली थी।

सेंसेक्स के 30 में से 28 शेयरों में तेजी

बाजार में आज की तेजी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि सेंसेक्स के 30 प्रमुख शेयरों में से 28 हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं, जबकि सिर्फ 2 शेयरों में गिरावट है। जोमैटो, एशियन पेंट्स और SBI जैसे बड़े शेयरों में 4% तक की बढ़त देखी जा रही है, जो बाजार को मजबूती दे रहे हैं।

ग्लोबल बाजारों से मिले-जुले संकेत

अगर वैश्विक बाजारों की बात करें तो वहां से मिले-जुले संकेत मिल रहे हैं। एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कोस्पी 1.87% और जापान का निक्केई 1.77% की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। हालांकि, हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग और चीन का शंघाई कंपोजिट इंडेक्स मामूली गिरावट के साथ लाल निशान में हैं।

वहीं, बुधवार को अमेरिकी बाजारों में अच्छी तेजी रही थी। डाउ जोन्स 1.21% चढ़कर बंद हुआ था, जबकि नैस्डेक कंपोजिट और S&P 500 में भी 1% से ज्यादा की बढ़त दर्ज की गई थी, जिसका सकारात्मक असर आज भारतीय बाजार पर भी दिख रहा है।

घरेलू निवेशकों ने बाजार को संभाला

विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने 21 जनवरी को कैश मार्केट में 1,787.66 करोड़ रुपए के शेयर बेचे। इसके विपरीत, घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) ने बाजार पर भरोसा जताते हुए 4,520.47 करोड़ रुपए की जोरदार खरीदारी की। DIIs की इसी खरीदारी ने बाजार को बड़ा सहारा दिया है।