Sun, Dec 28, 2025

SBI की दो खास FD स्कीम, मिल रहा तगड़ा रिटर्न, जल्द उठाएं लाभ, 31 मार्च को हो जाएगी बंद 

Published:
एसबीआई की दो स्पेशल एफडी स्कीम बंद होने वाली है। इसपर तगड़ा ब्याज भी मिल रहा है। ग्राहकों समय रहते इसका लाभ उठा सकते हैं। आइए जानें स्कीम खास क्यों है?
SBI की दो खास FD स्कीम, मिल रहा तगड़ा रिटर्न, जल्द उठाएं लाभ, 31 मार्च को हो जाएगी बंद 

देश के ऐसे कई बैंक हैं, जो ग्राहकों को स्पेशल एफडी स्कीम ऑफर करते हैं। इन योजनाओं पर रेगुलर फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) के तुलना में अधिक ब्याज मिलता है। वर्तमान में देश का सबसे बड़ा बैंक SB Iअपने ग्राहकों को दो खास स्कीम ऑफर कर रहा है। जिसकी डेडलाइन नजदीक है।

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की अमृत वृष्टि और अमृत कलश योजना बंद होने वाली है। इसकी डेडलाइन 31 मार्च 2025 है। दोनों ही स्कीम पर बैंक सामान्य नागरिकों को 7% से अधिक रिटर्न ऑफर कर रहा है। वहीं वरिष्ठ नागरिकों को 0.50% एक्स्ट्रा ब्याज भी मिल रहा है। अंतिम तिथि से पहले ग्राहक इसका लाभ उठा सकते हैं।

एसबीआई अमृत वृष्टि स्कीम

एसबीआई अमित वृष्टि योजना की शुरुआत 15 जुलाई 2024 को हुई थी। इसकी डेडलाइन  31 मार्च 2025 है। इस स्कीम के तहत 444 दिन के एफडी टेन्योर पर सामान्य नागरिकों को 7.25% ब्याज बैंक ऑफर कर रहा है। वहीं वरिष्ठ नागरिकों को 7.75% रिटर्न मिलता है। निवेश राशि न्यूनतम 1000 रुपये है। अधिकतम निवेश की कोई सीमा नहीं है।

एसबीआई अमृत कलश स्कीम

एसबीआई अमृत कलश भी बैंक की खास स्कीम है। इसके तहत 400 दिन के टेन्योर पर सामान्य नागरिकों को 7.10% ब्याज मिलता है। वरिष्ठ नागरिकों को 7.60% इन्टरेस्ट बैंक ऑफर कर रहा है। इसका लाभ घरेलू और एनआरआई ग्राहक उठा सकते हैं।

रेगुलर एफडी पर मिल रहा कितना ब्याज?

  • 7 दिन से लेकर 45 दिन- 3.50%
  • 46 से लेकर 179 दिन- 5.50%
  • 180 दिन से लेकर 210 दिन- 6.25%
  • 211 दिन के लेकर 1 साल से कम- 6.50%
  • 1 साल से लेकर 2 साल से कम- 6.80%
  • 1 साल- 7.10%
  • 2 साल- 7.40%
  • 2 साल से लेकर 3 साल से कम- 7%
  • 3 साल से लेकर 5 साल से कम- 6.75%
  • 5 साल से लेकर 10 साल तक- 6.50%