Sat, Jan 3, 2026

क्या शनिवार को भी शेयर बाजार में किया जा रहा कारोबार? क्या निवेशक भी कर सकेंगे ट्रेडिंग? यहां जानिए

Written by:Rishabh Namdev
Published:
क्या आज शनिवार 3 जनवरी 2026 को भारतीय शेयर बाजार में कारोबार किया जाएगा। दरअसल वीकली हॉलिडे पर आमतौर पर शेयर बाजार बंद रहता है, लेकिन 3 जनवरी को शनिवार के बावजूद भी बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज खुलेगा। चलिए जानते हैं इसका कारण क्या है।
क्या शनिवार को भी शेयर बाजार में किया जा रहा कारोबार? क्या निवेशक भी कर सकेंगे ट्रेडिंग? यहां जानिए

अगर आप शेयर बाजार में निवेश करते हैं तो आपके लिए यह खबर काम की है। दरअसल बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज की ओर से शनिवार 3 जनवरी को मॉक ट्रेडिंग सेशन आयोजित किया जा रहा है। इस मॉक ट्रेडिंग सेशन में इक्विटी, इक्विटी डेरिवेटिव्स और ई-कमोडिटी डेरिवेटिव्स सेगमेंट में मॉक ट्रेड किया जाएगा। यानी शनिवार को भी भारतीय शेयर बाजार खुलेगा। यह मॉक ट्रेडिंग सेशन सॉफ्टवेयर के परीक्षण के लिए किया जाएगा।

दरअसल निवेशकों के मन में यह सवाल उठ रहा है कि शनिवार को भारतीय शेयर बाजार क्यों खुल रहा है और क्या इसमें वे कारोबार कर सकेंगे। ऐसे में आपको बता दें कि शनिवार को कोई भी निवेशक इसमें वास्तविक कारोबार नहीं कर पाएगा।

क्यों आयोजित किया जा रहा मॉक सेशन?

जानकारी दे दें कि यह केवल सॉफ्टवेयर के परीक्षण के उद्देश्य से मॉक ट्रेडिंग सेशन आयोजित किया जा रहा है। इस मॉक ट्रेडिंग सेशन में प्राइस मूवमेंट हो सकते हैं, लेकिन ये मूवमेंट रियल नहीं होंगे। दरअसल बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज की ओर से पहले भी इस तरह के मॉक ट्रेडिंग सेशन आयोजित किए जा चुके हैं, जिससे सॉफ्टवेयर का परीक्षण किया जा सके। इसका उद्देश्य सिस्टम की स्थिरता और दक्षता की जांच करना होता है। इसके साथ ही ट्रेडिंग मेंबर्स जैसे ब्रोकर, सॉफ्टवेयर एप्लीकेशंस और कनेक्टिविटी को टेस्ट किया जाता है। अगर सिस्टम में किसी भी प्रकार की रुकावट या खराबी होती है तो इस मॉक ट्रेडिंग सेशन के जरिए उसे पहचाना और टेस्ट किया जाता है।

समय की पूरी जानकारी

वहीं बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज की ओर से आयोजित की जा रही इस मॉक ट्रेडिंग सेशन का लॉगिन टाइम सुबह 10:15 रखा गया है, जो 11:00 बजे तक निर्धारित किया गया है। इसके बाद क्रॉस ट्रेडिंग का समय 11:00 बजे से दोपहर 3:30 तक रखा गया है। मॉडिफिकेशन शाम 3:40 तक किया जा सकता है।

क्लोजिंग सेशन शाम 3:40 से 3:50 तक रहेगा

वहीं कमोडिटी डेरिवेटिव्स ट्रेडिंग का टाइम देखें तो लॉगिन टाइम 10:15 से शुरू होगा और 11:00 बजे तक रहेगा। वहीं ईजीआर लॉगिन सुबह 10:15 से होगा और 11:00 बजे तक रहेगा। ट्रेडिंग 11:00 बजे से शुरू होगी और 11:08 तक चलेगी। मैचिंग का समय 11:08 से 11:15 तक रखा गया है। लगातार ट्रेडिंग सुबह 11:15 से शाम 3:30 तक रहेगी। ब्लॉक डील विंडो शाम 12:00 से 12:15 बजे तक रहेगी। वहीं क्लोजिंग सेशन शाम 3:40 से 3:50 तक रहेगा।

जानकारी दे दें कि प्राइस कलेक्शन एक-एक घंटे के चार सेशन के रूप में लिया जाएगा। सेटलमेंट के लिए ऑप्शन दोपहर 12:00 से 12:45 तक आयोजित किया जाएगा। क्लोजिंग शाम 3:30 से 3:40 तक की जाएगी।