Sat, Jan 3, 2026

क्या आज गोल्ड खरीदने का है मूड? ये है 3 जनवरी का लेटेस्ट रेट, देखें अपने शहरों का 22-24 कैरेट का ताजा भाव

Written by:Pooja Khodani
Published:
3 जनवरी शनिवार को सोने का भाव 1.36 लाख और चांदी का रेट 2.42 लाख के पार ट्रेंड कर रहे है। ऐसे में अगर आप भी सोना या चांदी खरीदना चाहते हैं तो चलिए जानते है आपके शहर का 10 ग्राम सोने और 100 ग्राम चांदी का दाम....
क्या आज गोल्ड खरीदने का है मूड? ये है 3 जनवरी का लेटेस्ट रेट, देखें अपने शहरों का 22-24 कैरेट का ताजा भाव

__Gold latest update

Gold Silver Price 3 January 2026 : क्या आप भी नए साल के मौके पर सोना या चांदी खरीदने का विचार कर रहे हैं? अगर ऐसा है तो आपके लिए यह खबर काम की है। बता दें कि सोने और चांदी की कीमतों में फिर बदलाव दिखाई दिया है। यदि अगर आप 3 जनवरी को सोना या चांदी खरीदने का विचार कर रहे है और बाजार जाने का विचार कर रहे है तो आपको इससे पहले आज के ताजा भाव पर नजर डाल लेना चाहिए। शनिवार को सोने के दाम में 10 रूपए प्रति 10 ग्राम की तेजी है जबकि चांदी की कीमतों में 100 रूपए प्रति किलो की तेजी है। ऐसे में आज 22 कैरेट सोने के दाम (Gold Rate Today) 1,24,860, वहीं 24 कैरेट का भाव 1,36,210 और 18 ग्राम सोने का रेट 1,02,160 रुपए पर ट्रेंड कर रहे है। वहीं 1 किलो चांदी का रेट (Silver Rate Today) 2,42,100 रुपए चल रहा है। चलिए जानते है आपके शहर का 18, 22 और 24 कैरेट सोने का भाव……

शनिवार का 18 कैरेट सोने का ताजा भाव

दिल्ली व जयपुर सराफा बाजार में आज 10 ग्राम सोने की कीमत (Gold Rate Today) 1,02,310/- रुपये।
कोलकाता और मुंबई सराफा बाजार में 1,02,160/- रुपये।
इंदौर और भोपाल में सोने का भाव 1,02, 210/- चल रहा है।
चेन्नई सराफा बाजार में कीमत 1,04,910/- रुपये पर ट्रेड कर रही है।

शनिवार का 22 कैरेट सोने का ताजा भाव

भोपाल और इंदौर में आज 10 ग्राम सोने की कीमत (Gold Rate Today) 1,24,910/- रुपये ।
जयपुर, लखनऊ, दिल्ली सराफा बाजार में आज 10 ग्राम सोने की कीमत (Gold price Today) 1,25,010/- रुपये ।
हैदराबाद, केरल, कोलकाता, मुंबई सराफा बाजार में 1,24,860/- रुपये ट्रेंड कर रहा है।

शनिवार का 24 कैरेट सोने का ताजा भाव

भोपाल और इंदौर में आज 10 ग्राम सोने की कीमत 1,36,260/- रुपये
दिल्ली जयपुर लखनऊ और चंडीगढ़ सराफा बाजार में आज 10 ग्राम सोने की कीमत 1,36,360/- रुपये।
हैदराबाद, केरल, बैंगलुरू और मुंबई सराफा बाजार में 1,36,210/- रुपये ।
चेन्नई सराफा बाजार में कीमत 1,37,250/- रुपये पर ट्रेंड कर रहा है।

पढ़िए शनिवार का आपके शहर का चांदी का लेटेस्ट रेट

जयपुर कोलकाता अहमदाबाद लखनऊ मुंबई दिल्ली सराफा बाजार में 01 किलोग्राम चांदी की कीमत (Silver Rate Today) 2,42,100/- रुपये
चेन्नई, मदुरै , विजयवाड़ा, विशाखापटनम, हैदराबाद और केरल सराफा बाजार में कीमत 2,60,100/- रुपये।
भोपाल और इंदौर में 1 किलो चांदी की कीमत 2,42,100/ रुपए ट्रेंड कर रही है।

सोना या चांदी खरीदते समय इन बातों की जानकारी होना जरूरी

सोना खरीदते समय BIS हॉलमार्क (Hallmark Unique Identification कोड के साथ), शुद्धता और मेकिंग चार्ज ज़रूर जांचें। यह सोने की शुद्धता की गारंटी होती है, जिसमें BIS लोगो, कैरेट, जौहरी की पहचान, टेस्टिंग सेंटर का निशान और एक यूनिक HUID नंबर होता है।
24 कैरेट सोने में 1.0 शुद्धता (24/24 = 1.00) और 22 कैरेट सोने में 0.916 शुद्धता (22/24 = 0.916) होना चाहिए। 24 कैरेट सोने के आभूषण पर 999, 23 कैरेट पर 958, 22 कैरेट पर 916, 21 कैरेट पर 875 और 18 कैरेट पर 750 लिखा होता है।
24 कैरेट गोल्ड 99.9 प्रतिशत शुद्ध होता है और 22 कैरेट लगभग 91 प्रतिशत शुद्धता होती है। 22 कैरेट गोल्ड में 9% अन्य धातु जैसे तांबा, चांदी, जिंक मिलाकर जेवर तैयार किए जाते हैं लेकिन 24 कैरेट में कोई मिलावट नहीं होती है, इसलिए ज्यादातर दुकानदार 18, 20 और 22 कैरेट सोना बेचते हैं और इसी के आभूषण बनाते हैं।

चांदी की ज्वैलरी पर हॉलमार्किंग का नियम लागू है। हॉलमार्किंग के नियमों के तहत, चांदी पर 6 अंकों का यूनिक HUID कोड होगा।इससे पता चलता है कि गहने में कितनी शुद्धता है।

भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) ने चांदी की शुद्धता के लिए 6 नए स्टैंडर्ड 800, 835, 900, 925, 970 और 990 तय किए हैं। 925 या 9250 अंक का मतलब है कि चांदी 92.5% शुद्ध है।हालांकि चांदी के लिए हॉलमार्किंग अनिवार्य नहीं है। आप बिना हॉलमार्क वाली चांदी भी खरीद सकते हैं।
नोट- ऊपर दी गई सोने-चांदी की दरें सांकेतिक हैं और इसमें जीएसटी, टीसीएस और मेकिंग चार्ज जैसे अन्य शुल्क शामिल नहीं हैं। सटीक दरों के लिए अपने स्थानीय जौहरी या ज्वैलर्स शॉप से संपर्क करें।