बॉलीवुड में कई कलाकार ऐसे रहे हैं, जिन्होंने एक ही दौर में काम शुरू किया, लंबे समय तक इंडस्ट्री पर राज किया, लेकिन कभी एक साथ किसी फिल्म में नजर नहीं आए। अक्षय कुमार और रानी मुखर्जी भी इसी श्रेणी में आते हैं। दोनों ने 90 के दशक में अपने करियर की शुरुआत की और अलग-अलग दौर में कई यादगार फिल्में दीं। इसके बावजूद, अब तक दर्शकों को इन्हें एक ही फिल्म में साथ देखने का मौका नहीं मिला। अब मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह स्थिति बदल सकती है। खबरों में दावा किया जा रहा है कि अक्षय कुमार और रानी मुखर्जी पहली बार एक साथ ‘ओह माय गॉड’ फ्रेंचाइजी के तीसरे पार्ट में नजर आ सकते हैं। हालांकि, इसको लेकर अभी तक मेकर्स की ओर से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।
OMG 3 से रानी मुखर्जी के जुड़ने की रिपोर्ट्स
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रानी मुखर्जी को ‘OMG 3’ के लिए अप्रोच किया गया है और वह फिल्म का हिस्सा बन सकती हैं। यह अपडेट सामने आने के बाद सोशल मीडिया और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में इसे लेकर चर्चा तेज हो गई है। रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया है कि यह कास्टिंग फ्रेंचाइजी के लिए एक अहम कदम माना जा रहा है। हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि रानी मुखर्जी का किरदार किस तरह का होगा या कहानी में उनकी भूमिका कितनी बड़ी होगी। रिपोर्ट्स में फिलहाल उनके रोल की डिटेल्स को गोपनीय बताया गया है।
रिपोर्ट्स क्या कहती हैं
पिंकविला समेत कई एंटरटेनमेंट पोर्टल्स की रिपोर्ट के अनुसार, ‘OMG 3’ की कास्टिंग को लेकर मेकर्स काफी सोच-समझकर फैसले ले रहे हैं। सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि फ्रेंचाइजी की पहचान उसके कंटेंट और सामाजिक संदेश से जुड़ी रही है, ऐसे में कलाकारों का चयन भी उसी सोच के तहत किया जा रहा है। रिपोर्ट्स में यह भी उल्लेख किया गया है कि ‘OMG’ अक्षय कुमार के करियर की चर्चित फिल्मों में शामिल रही है, इसलिए तीसरे पार्ट को लेकर भी मेकर्स किसी तरह का जोखिम नहीं लेना चाहते।
OMG फ्रेंचाइजी की अब तक की कहानी
‘ओह माय गॉड’ का पहला पार्ट साल 2012 में रिलीज हुआ था। इस फिल्म में अक्षय कुमार एक फेथ-सेंट्रिक किरदार में नजर आए थे और कहानी एक आम आदमी की भगवान और सिस्टम से जुड़ी कानूनी लड़ाई के इर्द-गिर्द घूमती थी। फिल्म ने धार्मिक विश्वास, पाखंड और सवाल पूछने की आज़ादी जैसे मुद्दों को उठाया था। वहीं, ‘OMG 2’ साल 2023 में रिलीज हुई थी। इस पार्ट में पंकज त्रिपाठी मुख्य भूमिका में थे और कहानी शिक्षा, सामाजिक सोच और व्यक्तिगत सम्मान जैसे विषयों पर आधारित थी। दोनों ही फिल्मों को दर्शकों और समीक्षकों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली थी।
रानी मुखर्जी की कास्टिंग को क्यों अहम माना जा रहा है
रानी मुखर्जी को इंडस्ट्री में ऐसे किरदारों के लिए जाना जाता है, जिनमें गंभीरता और सामाजिक संदर्भ होता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मेकर्स का मानना है कि उनकी स्क्रीन प्रेजेंस फिल्म के टोन के साथ मेल खा सकती है। हालांकि, यह साफ नहीं किया गया है कि उनका किरदार कहानी के किस हिस्से में होगा या वह किस तरह से नैरेटिव को आगे बढ़ाएगा। फिलहाल, रिपोर्ट्स में सिर्फ इतना कहा गया है कि उनका रोल कहानी के लिए महत्वपूर्ण हो सकता है, लेकिन इसे लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
OMG 3 की शूटिंग टाइमलाइन पर क्या संकेत मिलते हैं
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ‘OMG 3’ इस समय प्री-प्रोडक्शन स्टेज में है। स्क्रिप्ट पर काम जारी है और शुरुआती तैयारियां की जा रही हैं। खबरों में यह भी कहा गया है कि फिल्म की शूटिंग 2026 के मध्य तक शुरू होने की संभावना है। हालांकि, शूटिंग शेड्यूल और रिलीज टाइमलाइन को लेकर मेकर्स की ओर से कोई तय तारीख सामने नहीं आई है। इंडस्ट्री सूत्रों का कहना है कि स्क्रिप्ट फाइनल होने के बाद ही अगला कदम उठाया जाएगा।
डायरेक्टर अमित राय को लेकर रिपोर्ट्स
रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘OMG 3’ के निर्देशन की जिम्मेदारी अमित राय संभाल सकते हैं। इससे पहले भी उनका नाम इस प्रोजेक्ट से जुड़ता रहा है। एंटरटेनमेंट रिपोर्ट्स में बताया गया है कि मेकर्स फ्रेंचाइजी के सामाजिक और संवेदनशील टोन को बरकरार रखना चाहते हैं। हालांकि, डायरेक्शन को लेकर भी अभी तक आधिकारिक पुष्टि का इंतजार किया जा रहा है।
अब भी बाकी है आधिकारिक ऐलान
फिलहाल, ‘OMG 3’ से जुड़ी सभी जानकारियां मीडिया रिपोर्ट्स और सूत्रों पर आधारित हैं। अक्षय कुमार, रानी मुखर्जी या फिल्म के मेकर्स की ओर से किसी भी तरह की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। ऐसे में फिल्म की कास्टिंग, कहानी और शूटिंग से जुड़ी स्पष्ट तस्वीर सामने आने में अभी समय लग सकता है।





