Sat, Jan 3, 2026

SSC ने जारी की स्टेनोग्राफर ग्रुप सी और डी की फाइनल आंसर की, आसान स्टेप्स में करें डाउनलोड

Written by:Diksha Bhanupriy
Published:
Last Updated:
स्टाफ सिलेक्शन कमीशन की ओर से स्टेनोग्राफर के पद के लिए हुई परीक्षा की आंसर की जारी कर दी गई है। रिजल्ट भी जल्द जारी होने की उम्मीद है।
SSC ने जारी की स्टेनोग्राफर ग्रुप सी और डी की फाइनल आंसर की, आसान स्टेप्स में करें डाउनलोड

कर्मचारी चयन आयोग ने स्टेनोग्राफर सी और डी परीक्षा की आंसर की जारी कर दी है। इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार लंबे समय से रिजल्ट का इंतजार कर रहे थे। अगर आप भी उन्हीं उम्मीदवारों में से एक हैं तो एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए फाइनल आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं।

आपको बता दें कि फिलहाल केवल आंसर की जारी हुई है, रिजल्ट अभी जारी नहीं किया गया है। हालांकि, आंसर की डाउनलोड कर के उम्मीदवार अपने रिजल्ट का अंदाजा लगा सकते हैं। इसके लिए रजिस्ट्रेशन नंबर, पासवर्ड और कैप्चा कोड की आवश्यकता पड़ेगी।

कैसे डाउनलोड करें SSC Answer Key 2025

  • सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट SSC.gov.in पर जाना होगा।
  • वेबसाइट के होम पेज पर आंसर की सेक्शन दिखाई देगा।
  • इस लिंक पर क्लिक करने के बाद अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, पासवर्ड और कैप्चा कोड दर्ज करें।
  • जैसे ही आप लॉगिन डिटेल डालेंगे फाइनल आंसर की आपको सामने दिखाई देगी।
  • आप चाहें तो इसका प्रिंट निकाल कर अपने पास रख सकते हैं।
  • ssc

कितने पदों पर भर्ती

एसएससी की ओर से स्टेनोग्राफर के 1590 पदों पर भर्ती निकाली गई है। इनमें से C श्रेणी के 230 और D श्रेणी के 1360 पद आरक्षित हैं।

रिजल्ट के बाद की प्रोसेस

इस परीक्षा में जो उम्मीदवार सफल हुए हैं। उनके लिए स्किल टेस्ट 28 और 29 जनवरी को रखा जाएगा। इसी के साथ फाइनल आंसर की जारी होते ही रिजल्ट भी जल्द जारी कर दिया जाएगा। इस संबंध में सारी जानकारी अधिकारिक वेबसाइट के जरिए पता की जा सकती है।