Mon, Jan 5, 2026

छत्तीसगढ़ शराब घोटाला: जेल से रिहा हुए पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य, शुक्रवार को हाईकोर्ट से मिली थी जमानत

Written by:Shyam Dwivedi
Published:
छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित शराब घोटाला मामले में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल 3 जनवरी 2026 (शनिवार) को रायपुर सेंट्रल जेल से करीब 170 दिन बाद रिहा हो गए हैं।
छत्तीसगढ़ शराब घोटाला: जेल से रिहा हुए पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य, शुक्रवार को हाईकोर्ट से मिली थी जमानत

छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित शराब घोटाला मामले में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल 3 जनवरी 2026 (शनिवार) को रायपुर सेंट्रल जेल से करीब 170 दिन बाद रिहा हो गए हैं। पूर्व सीएम भूपेश बघेल खुद चैतन्य बघेल को लेने के लिए सेंट्रल जेल पहुंचे। चैतन्य बघेल की रिहाई के साथ ही कार्यकर्ताओं ने जमकर जश्न मनाया।

बता दें कि शराब घोटाला केस में गिरफ्तार चैतन्य बघेल 18 जुलाई 2025 से सेंट्रल जेल में बंद हैं। 2 जनवरी शुक्रवार को हाईकोर्ट ने प्रवर्तन निदेशालय (ED) और एंटी-करप्शन ब्यूरो/इकोनॉमिक ऑफेंस विंग (ACB/EOW) के दोनों मामलों में जमानत दी थी। वहीं अन्य आरोपों की जांच जारी है।

बेटे चैतन्य को लेने पहुंचे भूपेश बघेल

बता दें कि बेटे की रिहाई की खुशी जाहिर करते हुए भूपेश बघेल खुद चैतन्य को लेने के लिए सेंट्रल जेल पहुंचे। इस दौरान चैतन्य ने कार में बैठकर कार्यकर्ताओं का धन्यवाद किया। बेटे को बैठाकर भूपेश बघेल खुद कार चलाते नजर आए। इस दौरान भूपेश बघेल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि इसी मामले में ED और EOW दोनों ने कार्रवाई की और बार-बार वैसे ही आरोप और धाराएं लगाई जा रही हैं।

विपक्ष के नेताओं को परेशान करने के लिए ईडी और सीबीआई जैसी जांच एजेंसियों का सहारा लिया जा रहा है। पूर्व सीएम ने जेल से बाहर आने के बेटे की तस्वीर को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर भी शेयर किया है। साथ ही कैप्शन में लिखा, ‘राहुल जी कहते हैं डरो मत, नहीं डरेंगे।’

चैतन्य की गिरफ्तारी का क्या है पूरा मामला?

चैतन्य बघेल को 2019 से 2022 के बीच हुए शराब घोटाले के केस में गिरफ्तार किया गया था। ED का आरोप है कि चैतन्य बघेल इस पूरे शराब सिंडिकेट के संरक्षक थे और उन्होंने करीब 1,000 करोड़ रुपए का लेन-देन व्यक्तिगत रूप से संभाला। इसके अलावा ACB का दावा है कि चैतन्य बघेल को हिस्से के तौर पर 200 से 250 करोड़ रुपए मिले। जांच एजेंसियों के मुताबित इस पूरे घोटाले की कुल रकम 3,200 करोड़ रुपए से ज्यादा हो सकती है। यह मामला जांच एजेंसियों की जांच और अदालत की प्रक्रिया के अधीन है।

शराब घोटाले केस में गिरफ्तारियां

छत्तीसगढ़ शराब घोटाले में ईडी की टीम ने चैतन्य बघेल के अलावा कई सीनियर आईएस अधिकारी, राजनेता और करोबारियों को भी गिरफ्तार किया है। इतना ही नहीं इस केस में राज्य के पूर्व मंत्री कवासी लखमा को भी ईडी की टीम ने गिरफ्तार किया है। इसके अलावा सीएम ऑफिस में पदस्थ रहीं सचिव सौम्या चौरसिया को कुछ दिन पहले ही गिरफ्तार किया गया है।