MP Breaking News
Tue, Dec 16, 2025

बैंकिंग और टेलीकॉम सेक्टर ने शेयर बाजार को दी नई रफ्तार, जानें क्या रहा जून 2025 के आखरी हफ्ते बाजार में हरियाली भरी तेजी का कारण!

Written by:Ronak Namdev
Published:
रिलायंस इंडस्ट्रीज, भारती एयरटेल और HDFC बैंक ने जून के आखरी हफ्ते बाजार में तहलका मचा दिया। टॉप-10 कंपनियों का मार्केट कैप ₹2 लाख करोड़ से ज्यादा बढ़ा। सेंसेक्स ने नई ऊंचाई छुई, लेकिन इंफोसिस को लगा झटका। जानिए इस तेजी के पीछे की वजह और कौन सी कंपनियां रहीं सबसे आगे।
बैंकिंग और टेलीकॉम सेक्टर ने शेयर बाजार को दी नई रफ्तार, जानें क्या रहा जून 2025 के आखरी हफ्ते बाजार में हरियाली भरी तेजी का कारण!

भारतीय शेयर बाजार ने इस हफ्ते कमाल कर दिखाया। सेंसेक्स ने 1650 से ज्यादा अंकों की छलांग लगाई और निवेशकों का उत्साह बढ़ा दिया। रिलायंस इंडस्ट्रीज, भारती एयरटेल और HDFC बैंक ने मार्केट वैल्यू में जबरदस्त इजाफा किया। इन कंपनियों ने न सिर्फ अपनी ताकत दिखाई, बल्कि बाजार में भरोसा भी जगाया। दूसरी ओर, इंफोसिस को थोड़ा नुकसान हुआ। यह तेजी दिखाती है कि भारतीय अर्थव्यवस्था में निवेशकों का विश्वास लगातार बढ़ रहा है।

इस रैली ने बाजार को नई दिशा दी। रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप ₹70,000 करोड़ के करीब बढ़कर ₹20.5 लाख करोड़ से ज्यादा हो गया। भारती एयरटेल ने भी ₹50,000 करोड़ से अधिक की उछाल के साथ अपनी वैल्यू ₹11.5 लाख करोड़ तक पहुंचाई। HDFC बैंक ने करीब ₹35,000 करोड़ की बढ़त हासिल की। ICICI बैंक, SBI और बजाज फाइनेंस भी इस तेजी में पीछे नहीं रहे। बाजार की इस चमक ने निवेशकों को नई उम्मीद दी है।

बाजार में उछाल की वजह क्या?

वैश्विक स्तर पर माहौल शांत होने से निवेशकों का हौसला बढ़ा। रिजर्व बैंक ने हाल ही में ब्याज दरों में कटौती की, जिससे बैंकिंग और फाइनेंशियल सेक्टर को ताकत मिली। HDFC बैंक के शेयर ने 27 जून 2025 को ₹2,000 का आंकड़ा पार किया, जो एक बड़ा रिकॉर्ड है। भारती एयरटेल ने टेलीकॉम सेक्टर में अपनी मजबूत पकड़ दिखाई। रिलायंस की डायवर्सिफाइड रणनीति ने भी निवेशकों को लुभाया। ये सारी बातें मिलकर बाजार को नई ऊंचाई पर ले गईं।

बैंकिंग सेक्टर की चमक और भविष्य की राह

बैंकिंग सेक्टर ने इस बार बाजार को संभाला। HDFC और ICICI बैंक की अगुवाई में बैंक निफ्टी 57,000 के पार पहुंच गया। आने वाले साल में बैंकिंग सेक्टर और बेहतर कर सकता है, क्योंकि सरकार इन्फ्रास्ट्रक्चर पर बड़ा दांव लगाने की तैयारी में है। इससे बैंकों की लोन डिमांड बढ़ेगी। बजाज फाइनेंस जैसी कंपनियां भी रफ्तार पकड़ रही हैं, हालांकि कुछ समय पहले इनके शेयरों में थोड़ी गिरावट आई थी। रिलायंस की अलग-अलग बिजनेस योजनाएं निवेशकों को भरोसा दे रही हैं। बाजार का ये जोश 2025 में और नई कहानियां लिख सकता है।