आज महाराष्ट्र में नगर निकाय चुनाव हो रहे हैं। 15 जनवरी को चुनाव के चलते निवेशकों के मन में सवाल उठ रहे हैं कि आज शेयर बाजार में कारोबार होगा या नहीं। क्या इस मौके पर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज बंद रहेंगे। बता दें कि दोनों एक्सचेंज ने कुछ दिन पहले ही इसे लेकर सर्कुलर जारी किया था और जानकारी दी थी। सर्कुलर के मुताबिक चुनाव वाले दिन यानी 15 जनवरी को इक्विटी सेगमेंट, इक्विटी डेरिवेटिव्स, कमोडिटी डेरिवेटिव्स और इलेक्ट्रॉनिक गोल्ड रिसिप्ट्स में ट्रेडिंग नहीं की जाएगी।
बता दें कि आज 15 जनवरी की छुट्टी को देखते हुए ही मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का F&O सेंसेक्स एक्सपायरी बुधवार 14 जनवरी को रखा गया था। आज मुंबई के अलावा ठाणे और नवी मुंबई जैसे शहरों में भी वोटिंग हो रही है।
क्या होता है F&O?
F&O को समझा जाए तो इसे फ्यूचर एंड ऑप्शन कहा जाता है। दरअसल यह शेयर बाजार में डेरिवेटिव ट्रेडिंग का ही एक प्रकार होता है। इसके तहत आप शेयर को तुरंत खरीदे बिना भविष्य में किसी तारीख पर खरीदने या बेचने का एक कॉन्ट्रैक्ट कर लेते हैं। वहीं एक्सपायरी का मतलब है कि जब आप किसी फ्यूचर्स या ऑप्शन कॉन्ट्रैक्ट को खरीदते हैं तो उसे बेचने की भी एक तय सीमा होती है, जिसके अंतिम दिन को एक्सपायरी डे कहा जाता है। इस दिन तक आपको कॉन्ट्रैक्ट बेचना होता है, अगर ऐसा नहीं होता है तो वह अपने आप बंद हो जाता है।
आगामी छुट्टियों पर डालें नजर
वहीं शेयर बाजार में 2026 की छुट्टियों की लिस्ट पर नजर डाली जाए तो बता दें कि अब 26 जनवरी को सोमवार के दिन गणतंत्र दिवस के मौके पर भारतीय शेयर बाजार बंद रहेगा और लगातार तीन दिन की छुट्टी रहेगी। शनिवार, रविवार और सोमवार तीनों ही दिन मार्केट बंद रहेगा। वहीं 3 मार्च मंगलवार को होली के चलते भारतीय शेयर बाजार में कारोबार नहीं होगा। 26 मार्च रामनवमी और 31 मार्च महावीर जयंती को भी शेयर बाजार में कारोबार नहीं होगा। अप्रैल के महीने में 3 अप्रैल गुड फ्राइडे और 14 अप्रैल डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर जयंती के चलते शेयर बाजार में कारोबार नहीं होगा।
बीते दिन रही थी गिरावट
वहीं इससे पहले बीते दिन भारतीय शेयर बाजार के कारोबार में गिरावट देखने को मिली थी। 14 जनवरी बुधवार को सेंसेक्स में 245 अंकों की गिरावट के चलते कारोबार 83,383 के स्तर पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी में 67 अंकों की गिरावट के चलते कारोबार 25,566 के स्तर पर बंद हुआ था। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 18 में गिरावट देखने को मिली थी, जबकि 12 शेयरों में तेजी रही थी। बीते दिन बीएसई मिडकैप में 72 और बीएसई स्मॉलकैप में 126 अंकों की तेजी के साथ कारोबार बंद हुआ था। निफ्टी के टॉप गेनर में टाटा स्टील, एनटीपीसी और एक्सिस बैंक के शेयर शामिल थे, जबकि निफ्टी के टॉप लूजर में एशियन पेंट्स, टीसीएस और टाटा कंज्यूमर के शेयर शामिल थे।





