आर्किटेक्चर को कई लोग करियर के लिए एक बेहतरीन विकल्प मानते हैं। यदि आपको भी इस क्षेत्र में रुचि है, तो आप स्वयं पोर्टल द्वारा ऑफर किया जा रहे आर्किटेक्चर से संबंधित कुछ मुफ्त पाठ्यक्रमों (Architecture Free Courses) को ज्वाइन कर सकते हैं। जिसके लिए एनरोलमेंट प्रक्रिया फिलहाल जारी है। हालांकि डेडलिनर डेडलाइन 26 जनवरी को खत्म होगी। कोर्सेज से जुडने के लिए सिर्फ आधिकारिक वेबसाइट http://swayam.gov.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा।
शिक्षा मंत्रालय ने छात्रों को फ्री ऑनलाइन एजुकेशन की सुविधा प्रदान करने के लिए ‘SWAYAM” पोर्टल को लॉन्च किया था। इस पर आईआईटी और आईआईएम कई प्रतिष्ठित कॉलेज विभिन्न प्रकार के पाठ्यक्रम करते हैं।
फ्री आर्किटेक्चर से संबंधित फ्री पाठ्यक्रमों की सूची ‘बायोक्लाइमेटिक आर्किटेक्चर:- फ्यूचर, सिंपल एंड एडवांस्ड पैसिव स्ट्रैटेजिज़’, ‘इंट्रोडक्शन टू हिस्ट्री ऑफ़ आर्किटेक्चर इन इंडिया’, ‘मॉडर्न वर्ल्ड आर्किटेक्चर’ और ‘स्ट्रक्चर, फॉर्म एंड आर्किटेक्चर- द Synergy’ शामिल हैं। पाठ्यक्रमों को पूरा करने पर सर्टिफिकेट प्राप्त करने का मौका भी दिया जाएगा। इसके लिए एक परीक्षा आयोजित होगी। परीक्षा में 75% प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को ही सर्टिफिकेट दिया जाएगा।
ऐसे ज्वाइन करें कोर्स
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- होम पेज पर साइ इन/ रजिस्टर के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- इसके बाद जरूरी जानकारी दर्ज करके प्रोफाइल बनाएं।
- कोर्स कैटलॉग में जाकर पाठ्यक्रम को ढूँढे और सिलेक्ट करें।
- इसके बाद ज्वाइन बटन पर क्लिक करें।
- लॉग इन करने के बाद ही आप इन पाठ्यक्रमों से जुड़ पाएंगे।
आईआईटी रुड़की के दो कोर्स
मॉडर्न वर्ल्ड आर्किटेक्चर नाम का यह पाठ्यक्रम आईआईटी रुड़की ऑफर कर रहा है। यूजी लेवल की प्रोग्राम की शुरुआत 19 जनवरी से ही हो चुकी है। वहीं इसका समापन 10 अप्रैल 2026 को होने वाला है। एनरोलमेंट की तारीख 26 जनवरी 2026 है।
स्ट्रक्चर, फॉर्म एंड आर्किटेक्चर- द Synergy नाम का यह पाठ्यक्रम भी आईआईटी रुड़की ऑफर कर रहा है। इसे पूरा करने में केवल आठ सप्ताह का समय लगता है। अंडर ग्रेजुएट या पोस्ट ग्रेजुएट दोनों स्तर के उम्मीदवार इसे ज्वाइन कर सकते हैं। इसकी इसका समापन 13 मार्च 2026 को होगा। परीक्षा 13 फरवरी 2026 को आयोजित की जाएगी। एनरोलमेंट की आखिरी तारीख 26 जनवरी 2026 है।
अन्य पाठ्यक्रमों के बारे में जानें
स्कूल ऑफ प्लानिंग एंड आर्किटेक्चर का कोर्स:- “बायोक्लाइमेटिक आर्किटेक्चर:- फ्यूचर, सिंपल एंड एडवांस्ड पैसिव स्ट्रैटेजिज़” नाम के इस कोर्स के लिए एनरोलमेंट की आखिरी तारीख 26 जनवरी 2026 है। परीक्षा 17 अप्रैल 2026 को आयोजित की जाएगी। परीक्षा के लिए उम्मीदवार 13 फरवरी 2026 तक आवेदन कर सकते हैं। यूजी और पीजी स्टूडेंट्स दोनों ही इसे ज्वाइन कर सकते हैं। आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक अब तक 1000 से अधिक उम्मीदवार जिसे ज्वाइन कर चुके हैं। जिसकी शुरुआत 19 जनवरी 2026 से ही हो चुकी है।
IISER पुणे का कोर्स:– “इंट्रोडक्शन टू हिस्ट्री ऑफ़ आर्किटेक्चर इन इंडिया” नाम के इस कोर्स को IISER पुणे ऑफर कर रहा है। आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक अब तक 1200 से अधिक उम्मीदवार इसे ज्वाइन कर चुके हैं। आर्किटेक्चर हिस्ट्री में रुचि रखने वाला कोई भी स्टूडेंट जुड़ सकता है। पाठ्यक्रम 13 फरवरी 2026 को खत्म होगा।





