MP Breaking News
Thu, Dec 18, 2025

CUET PG 2026 से जुड़े नियम बदले, एग्जाम सिटी की संख्या घटी, अभ्यर्थी जरूर जान लें

Published:
एनटीए ने सीयूईटी यूजी से जुड़े नियमों में बदलाव किया है। पिछले साल की तुलना में एग्जाम सिटी में कमी देखने को मिली है। पैटर्न और मार्किंग स्कीम का ऐलान भी हो चुका है। जिसकी जानकारी उम्मीदवारों को होनी चाहिए। 
CUET PG 2026 से जुड़े नियम बदले, एग्जाम सिटी की संख्या घटी, अभ्यर्थी जरूर जान लें

AI Generated Image

कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट-पोस्ट ग्रेजुएट (CUET PG 2026) के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इस साल भी नियमों में कुछ बदलाव किए गए हैं। जिसकी जानकारी सभी उम्मीदवारों को होनी चाहिए। इंफॉरमेशन बुलेटिन के मुताबिक अब कैंडिडेट्स को केवल दो ही सिटी चॉइस की अनुमति होगी। पिछले साल परीक्षा शहरों के लिए चार विकल्प चुनने की सुविधा दी जाती थी। प्रेजेंट या परमानेंट एड्रेस के आधार पर शहरों को चुनने की अनुमति होगी।

उम्मीदवार राज्य में अपनी पसंद से ज्यादा से ज्यादा जो दो शहर को चुन सकते हैं। सिलेक्ट किए गए शहरों में ही परीक्षा केंद्र आवंटित करने की कोशिश की जाएगी। हालांकि एडमिनिस्ट्रेटिव या लॉजिस्टिक कारणों से कोई दूसरा शहर भी मिल सकता है। अगर किसी शहर में बहुत कम या कोई कैंडिडेट रजिस्टर्ड नहीं है, तो एनटीए के पास एक दो या ज्यादा शहरों को मिलने का अधिकार है।

एग्जाम सिटी की संख्या घटी

इस साल नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने एग्जाम शहरों में भी कमी की है। पिछले साल जहां परीक्षा 312 शहरों में आयोजित की गई थी, जिसमें 285 डोमेस्टिक और 27 ओवरसीज लोकेशन शामिल थे। लेकिन 2026 में परीक्षा 292 शहरों में ही आयोजित की जाएगी। जिसमें 276 शहर भारत में और 16 इंटरनेशनल लोकेशन शामिल हैं। एग्जाम मार्च 2026 में होने वाला है। आवेदन प्रक्रिया 14 जनवरी 2026 तक जारी रहेगी। वहीं 18 से लेकर 20 जनवरी तक करेक्शन पोर्टल खुला रहेगा।

परीक्षा का पैटर्न 

सीयूईटी पीजी इस साल भी कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट मोड में आयोजित होने वाली है। सभी प्रश्न पत्र इंग्लिश और हिंदी भाषा में उपलब्ध होंगे। हालांकि एमटेक/हायर साइंस और आचार्य पेपर्स पर यह नियम लागू नहीं होगा। स्टूडेंट कैंडीडेट्स 4 क्वेश्चन पेपर कोड को सेलेक्ट कर सकते हैं। परीक्षा की अवधि 90 मिनट होगी। 75 प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रत्येक सही उत्तर पर चार अंक मिलेंगे। गलत उत्तर पर एक अंक कटौती की जाएगी। अटेम्पट न किए गए प्रश्नों के लिए कोई अंक न काटे जाएंगे और ही न दिए जाएंगे।

क्या है पात्रता?

बैचलर डिग्री या समकक्ष परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। ऐसे उम्मीदवार जो ग्रेजुएशन के फाइनल ईयर में है, उन्हें भी परीक्षा में शामिल होने की अनुमति होगी। सीयूईटी पीजी लिए कोई एज लिमिट निर्धारित नहीं की गई है। हालांकि उम्मीदवारों को यूनिवर्सिटी के द्वारा निर्धारित किए गए जरूरत को सत्यापित करने की सलाह दी जाती है।

ऐसे करें आवेदन 

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://exams.nta.nic.in/cuet-pg/ पर जाएं।
  • होम पेज पर सीयूईटी पीजी रजिस्ट्रेशन के लिंक पर क्लिक करें।
  • जरूरी जानकारी दर्ज करके पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी करें।
  • इसके बाद लॉगिन करें। आवेदन पत्र को भरें।
  • जरूरी दस्तावेजों को सही साइज और फॉर्मेट में अपलोड करें और आवेदन पत्र को जमा करें।
  • कंफर्मेशन पेज को डाउनलोड जरूर कर लें।