MP Breaking News
Sat, Dec 20, 2025

आसान होगी JEE और NEET UG परीक्षा की तैयारी, छात्रों को मिलेगी फ्री कोचिंग, इस स्कीम का उठाएं लाभ, आवेदन शुरू, जानें डिटेल

Published:
बीएसईबी ने "सुपर 50" के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसमें छात्रों को मुफ़्त में कोचिंग मिलेगी। खाने और रहने की सुविधा भी मिलेगी। आइए जानें कब और कैसे इसका लाभ उठाया जा सकता है?
आसान होगी JEE और NEET UG परीक्षा की तैयारी, छात्रों को मिलेगी फ्री कोचिंग, इस स्कीम का उठाएं लाभ, आवेदन शुरू, जानें डिटेल

AI Generated

आंध्रप्रदेश और तेलंगाना सरकार के बाद अब बिहार स्कूल स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड “सुपर 50” स्कीम के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। यह बिहार सरकार की खास योजना है, जिसका उद्देश्य छात्रों को मुफ़्त में आईआईटी-जेईई और नीट यूजी मेडिकल परीक्षा की तैयारी करवाना है। इसकी शुरुआत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वर्ष 2023 में की थी। एप्लीकेशन प्रोसेस 23 जून से शुरू हो चुका है, अंतिम तिथि 1 जुलाई 2025।

इच्छुक और योग्य छात्र ऑनलाइन ऑफ़िशियल वेबसाइट coaching.biharboardonline.com पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। ध्यान रखें कि आवेदन ऑफलाइन मोड में स्वीकार नहीं किए जाएंगे। इसकी अवधि 2 साल होती है। सेशन 2025-27 के लिए मुफ़्त कोचिंग की शुरुआत जल्द होगी। खास बात यह है कि सुपर 50 स्कीम के तहत केवल कोचिंग नहीं बल्कि आवास और भोजन की व्यवस्था भी फ्री में उपलब्ध करवाई जाती है।

कौन कर सकता है आवेदन? (Free Coaching)

बिहार बोर्ड, सीबीएसई, आईसीएसई और अन्य बोर्ड के दसवीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा 2025 में पास छात्र आवेदन कर सकते हैं। पता दें कि इससे पहले ही सुपर 50 के लिए स्टूडेंट्स को आवेदन के लिए आमंत्रित किया गया था। जिसका रिजल्ट जारी भी हो चुका है। अब खाली पदों को भरने के लिए फिर से एप्लीकेशन शुरू हो चुके हैं।

फ्री कोचिंग से जुड़ी अन्य बातें 

  • जेईई या नीट परीक्षा की तैयारी के लिए करीब 50 छात्रों और 50 छात्राओं के लिए अलग-अलग बैच चलाया है।
  • हाई क्वालिटी पाठ्य सामग्री भी फ्री में उपलब्ध करवाई जाएगी।
  • हर महीने दो ओएमआर टेस्ट या सीबीटी की व्यवस्था भी होगी।
  • रोजाना डाउट क्लियरिंग सेशन भी होगा।
  • स्टूडेंट्स की जरूरतों का खास ख्याल भी रखा जाएगा। सभी कक्षाओं में एसी और डिजिटल बोर्ड की व्यवस्था होगी।
  • कोटा, दिल्ली, हैदराबाद इत्यादि प्रतिष्ठित संस्थानों में पढ़ने वाले देश के एक्सपर्ट शिक्षकों द्वारा पढ़ाया जाएगा।