गुजरात बोर्ड कक्षा 12वीं साइंस स्ट्रीम (GSEB 12th Board Exam) के छात्रों के लिए बड़ी अपडेट सामने आई है। प्रवेश पत्र जारी हो चुके हैं। प्रधानाचार्यों, शिक्षकों, एडमिनिस्ट्रेटिव स्टाफ अभिभावकों और छात्रों को नोटिफिकेशन को सूचित करने के लिए GSEB ने इससे संबंधित नोटिस भी जारी किया है।
स्कूल हॉल टिकट को आधिकारिक वेबसाइट https://www.gseb.org/ पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए इंडेक्स नंबर या स्कूल से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी की जरूरत पड़ेगी। मदद के लिए हेल्पडेस्क भी गठित किया गया है। वहीं स्टूडेंट्स को संबंधित स्कूलों से एडमिट कार्ड प्राप्त होगा।
हायर सेकेंडरी यानि कक्षा बारहवीं साइंस स्ट्रीम के लिए प्रैक्टिकल परीक्षाएं 5 फरवरी से शुरू होंगी। हॉल टिकट एडमिट कार्ड के बिना किसी भी उम्मीदवार को इसमें शामिल होने की अनुमति नहीं होगी। जीएसईबी ने स्टूडेंट्स को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है कि प्रवेश पत्र प्रिंट होने चाहिए। डिजिटल कॉपी मान्य नहीं होगी।
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का तरीका
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- होम पेज पर “जीएसईबी एचएससी साइंस स्ट्रीम 2026-हॉल टिकट” के लिंक पर क्लिक करें।
- लॉग इन डिटेल्स/मोबाइल नंबर/ईमेल आईडी किसी भी एक ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब लॉग इन बटन पर क्लिक करें।
- स्क्रीन पर प्रवेश पत्र नजर आएगा। इसे अच्छे से चेक करें और डाउनलोड कर लें।
- भविष्य के संदर्भ में उम्मीदवार इसका प्रिंट आउट निकालकर जरूर रख लें।
इन बातों का रखें ख्याल
- बोर्ड परीक्षा 2026 एप्लीकेशन फॉर्म के हिसाब से एडमिट कार्ड में सब्जेक्ट और मीडियम वेरीफाई जरूर कर लें।
- हॉल टिकट में परीक्षार्थी, क्लास टीचर और प्रिंसिपल का सिग्नेचर सही जगह पर हो, यह भी सुनिश्चित करें।
- छात्रों को एडमिट कार्ड देने के लिए स्कूलों को उनका सिग्नेचर भी लेना होगा।
- स्कूलों को यह ध्यान देने की सलाह दी गई है कि सभी विद्यार्थी समय पर एडमिट कार्ड कलेक्ट करें।
- यदि सब्जेक्ट मीडियम ब्रांच में कोई अंतर को तो तुरंत गांधीनगर बोर्ड ऑफिस साइंस ब्रांच को संपर्क करने को कहा गया है।





