Hindi News

21 जनवरी से JEE Main 2026 सेशन-1 शुरू, गाइडलाइंस जारी, अभ्यर्थी जरूर रखें इन बातों का ख्याल 

Published:
जेईई मेंस सेशन-1 के लिए गाइडलाइंस जारी हो चुकी है। जिसका पालन अभियार्थियों को करना होगा। टाइमिंग से लेकर समय का ध्यान रखना होगा। आइए जानें क्या करें और क्या नहीं?
21 जनवरी से JEE Main 2026 सेशन-1 शुरू, गाइडलाइंस जारी, अभ्यर्थी जरूर रखें इन बातों का ख्याल 

ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन-मेंस (JEE Main 2026) 21 जनवरी से शुरू होने वाली है। एडमिट कार्ड जारी हो चुके हैं। 28 और 29 जनवरी के लिए प्रवेश पत्र जल्द उपलब्ध होंगे। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने अब उम्मीदवारों के लिए दिशा निर्देश जारी किए हैं। उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड में उपलब्ध परीक्षा की तारीख, शिफ्ट, समय, वेन्यू और रिपोर्टिंग टाइम का ख्याल रखने का निर्देश दिया है।

जिन उम्मीदवारों ने आधार के जरिए रजिस्ट्रेशन नहीं किया है। उन्हें परीक्षा केंद्र पर जल्दी रिपोर्ट करना होगा। गेट बंद होने से एक घंटे पहले उपस्थित होने की सलाह दी गई है। ताकि परीक्षा केंद्र पर बायोमेट्रिक सत्यापन के दौरान कोई समस्या न हो। सभी उम्मीदवारों को परीक्षा से पहले होने वाले औपचारिकताओं को पूरा करना होगा।

इन दस्तावेजों की पड़ेगी जरूरत 

  • प्रवेश पत्र के साथ दो पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ लेकर जरूर जाएं। इसके अलावा आवेदन के दौरान अपलोड किए गए एक पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ को भी अपने पास जरूर रखें, जिसे अटेंडेंस शीट पर चिपकाना होगा।
  • आवेदन के दौरान अपलोड किए गए ऑरिजिनल वैध फोटो आईडी को ले जाना भी अनिवार्य होगा। डिजिटल कॉपी मान्य नहीं होगी।
  •  सत्यापन के बिना किसी भी उम्मीदवार को एग्जामिनेशन हॉल में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
  • PwD या PwBD कैटिगरी के उम्मीदवारों को पीडबल्यूडी/पीडबल्यूबीडी/UDID सर्टिफिकेट के साथ उपस्थित होने की सलाह दी गई है। जिन्होंने आवेदन के दौरान स्क्राइब का ऑप्शन चुना हैं, केवल उन्हें ही यह सुविधा मिलेगी। PwD या PwBD उम्मीदवारों को 20 मिनट का अतिरिक्त समय भी दिया जाएगा।

क्या ले जाएं और क्या नहीं?

  • उम्मीदवारों को जियोमेट्री/ पेंसिल बॉक्स, हैंडबैग/पर्स, किसी प्रकार का पेपर, स्टेशनरी, लिखित सामग्री, खाने-पीने की चीजें, मोबाइल फोन, इयरफोन, माइक्रोफोन, कैलकुलेटर, लॉग टेबल, कैमरा, टैप रिकॉर्डर, इलेक्ट्रॉनिक वॉच इत्यादि इलेक्ट्रॉनिक गैजेट/डिवाइसेज या मेटल सामग्री ले जाने की अनुमति नहीं होगी।
  • डायबिटीज से ग्रसित छात्रों को ही शुगर टैबलेट्स, फल और ट्रांसपेरेंट वॉटर बोतल के साथ प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। चॉकलेट, कैंडी, सैंडविच इत्यादि ले जाने की अनुमति नहीं होगी।
  • एग्जामिनेशन हॉल में उम्मीदवारों को A4 साइज का खाली पेपर शीट भी प्रदान किया जाएगा। जिसमें उम्मीदवार रफ वर्क कर सकते हैं। इसमें सभी उम्मीदवारों को टॉप में रोल नंबर लिखना होगा। परीक्षा खत्म होने के बाद इसे ड्रॉपबॉक्स में छोड़ना होगा। इसके अलावा एक भरे गए एडमिट कार्ड को भी एग्जामिनेशन हॉल में उपलब्ध ड्रॉप बॉक्स में छोड़ना होगा।

क्या है ड्रेस कोड?

सभी उम्मीदवारों को सिंपल और आरामदायक कपड़े पहनने की सलाह दी जाती है। आभूषण, बेल्ट, घड़ी, मोटे सोल वाले जूते/हिल्स इत्यादि न पहनें। टोपी, घड़ी और भारी कपड़े पहनने से भी बचें। सिख उम्मीदवारों को कड़ा या किरपान की अनुमति होगी।

जेईई मेंस परीक्षा के बारे में 

जेईई मेंस परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट मोड में आयोजित की जाएगी। इसलिए उम्मीदवार यह सुनिश्चित करें कि विषय और माध्यम एडमिट कार्ड के हिसाब से हो। किसी प्रकार की समस्या होने पर इसकी जानकारी तुरंत परीक्षक को दें। प्रश्न पत्र दो सेक्शन में विभाजित होगा। सेक्शन ए 80 अंक का होगा। प्रत्येक विषय से संबंधित 20-20 प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रत्येक प्रश्न पर चार विकल्प मिलेंगे। जिसमें से केवल एक सही होगा। प्रत्येक सही उत्तर पर चार अंक मिलेंगे। वहीं गलत उत्तर पर एक अंक की कटौती की जाएगी। सेक्शन बी में अधिकतम 20 अंक का होगा। इसमें प्रत्येक विषय से संबंधित पांच-पांच प्रश्न पूछे जाएंगे। उम्मीदवारों को प्रश्नों के लिए न्यूमेरिकल वैल्यू दर्ज करना होगा। इसमें भी सही उत्तर पर 4 अंक मिलेंगे। गलत उत्तर पर एक अंक की कटौती होगी।

एनटीए की गाइडलाइंस यहाँ देखें