ज्वाइंट एंट्रेस टेस्ट (JEE Main 2026) जारी है। अब नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने 28 और 29 जनवरी को आयोजित होने वाली परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। जिसे उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट http://jeemain.nta.nic.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। एनटीए ने इसमें दिए गए दिशानिर्देशों को पढ़ने की सलाह दी जाती है।
सभी उम्मीदवारों को एजेंसी ने प्रवेश पत्र डाउनलोड करते समय QR कोड और बारकोड सही से उपलब्ध हो, यह सुनिश्चित करने की सलाह दी है। इसके अलावा परीक्षा केंद्र पर वैलिड फोटो आईडी और पास पोर्ट साइज़ फोटोग्राफ लाने की सलाह भी दी गई है। प्रश्न पत्र में दिए गए निर्देशों को भी अच्छे से पढ़ें और पालन करें। एंट्री के दौरान आधार का सत्यापन किया जाएगा।
28 और 29 जनवरी के लिए शेड्यूल
28 जनवरी को पेपर-1 (बीई/बीटेक) का आयोजन दो शिफ्टों में होगा। पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से लेकर 12 बजे तक होगा। दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक चलेगी। 29 जनवरी को पेपर 2ए(B.Arch) और 2बी(B.Planning) का आयोजन एक ही शिफ्ट में होगा। परीक्षा सुबह 9 बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक चलेगा।
ऐसे करें डाउनलोड
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- होमपेज पर जेईई मेंस 28 और 29 जनवरी एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करें।
- नया पेज खुलेगा। एप्लिकेशन नंबर और पासवर्ड को दर्ज करें।
- स्क्रीन पर एडमिट कार्ड नजर आएगा। इसे अच्छे से चेक करें। सारी जानकारी सत्यापित करें।
- फिर इसे डाउनलोड कर लें। उम्मीदवार इसका प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास जरूर रख लें।
एडमिट में होगी ये जानकारी
- उम्मीदवार का नाम
- पिता का नाम
- जन्मतिथि
- जेंडर
- कैटेगरी/PwD स्टेटस
- एप्लीकेशन नंबर
- फोटोग्राफ
- हस्ताक्षर
- पेपर का नाम
- परीक्षा की तारीख
- परीक्षा का समय और शिफ्ट
- रिपोर्टिंग टाइम
- एग्जाम सेंटर का नाम सेंटर और कोड
- परीक्षा शहर और राज्य
- जेईई मेंस रोल नंबर
- जेईई मेंस एप्लिकेशन नंबर
- परीक्षा से जुड़ी गाइडलाइंस





