Hindi News

कक्षा 11वीं-12वीं के लिए NCERT ऑफर कर रहा ये 28 फ्री कोर्स, 20 फरवरी तक करें आवेदन

Published:
एनसीईआरटी स्वयं पोर्टल पर अनेक कोर्स ऑफर कर रहा है। ऑनलाइन छात्र इनका लाभ उठा सकते हैं। फीस भी नहीं लगेगी। सर्टिफिकेट प्राप्त करने का मौका भी मिलेगा। 
कक्षा 11वीं-12वीं के लिए NCERT ऑफर कर रहा ये 28 फ्री कोर्स, 20 फरवरी तक करें आवेदन

AI Generated Image

एनसीईआरटी वर्तमान में कक्षा 11वीं और 12वीं के छात्रों के लिए कई पाठ्यक्रम (NCERT Free Courses) ऑफर कर रहा है। स्वयं पोर्टल पर जाकर इसका लाभ जाकर उठाया जा सकता है। इसके लिए केवल आधिकारिक वेबसाइट https://swayam.gov.in/explorer पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा। इन पाठ्यक्रमों की सूची में कॉमर्स, विज्ञान और आर्ट्स से संबंधित अलग-अलग कोर्स शामिल हैं।

इन कोर्सेज से जुड़ने के लिए उम्मीदवारों को किसी प्रकार की फीस नहीं देनी होगी। आवेदन प्रक्रिया फिलहाल जारी है। इन्हें 24 सप्ताह में पूरा किया जा सकता है। उम्मीदवार 20 फरवरी 2026 तक एनरोलमेंट कर सकते हैं। कोर्स को पूरा करने के बाद सर्टिफिकेट प्राप्त करने का भी मौका मिलता है।

पाठ्यक्रम के अंतिम सप्ताह में एक परीक्षा आयोजित की जाएगी। 60% इससे अधिक लाने अंक लाने पर ही प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा। परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया 2 मार्च 2026 को समाप्त हो जाएगी। वहीं एग्जाम के लिए 3 से 6 मार्च 2026 की तारीख निर्धारित की गई है।

ऐसे करें ज्वाइन 

  1. सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  2. होम पेज पर “Sign In/ रजिस्टर के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  3. सबसे पहले साइन अप करें। जरूरी जानकारी दर्ज करके प्रोफाइल क्रिएट करें।
  4. इसके बाद “कोर्स कैटलॉग” में जाकर पाठ्यक्रम को सर्च करें। फिर इसे सेलेक्ट करें।
  5. इसके बाद ईमेल एड्रेस और पासवर्ड दर्ज करके लॉगिन करें। कोर्स को ज्वाइन करें।

कॉमर्स से जुड़े कोर्स 

  1. अकाउंटेंसी 11वीं भाग-1
  2. बिजनेस स्टडीज 11वीं भाग-1
  3. बिजनेस स्टडीज 12वीं भाग- 1
  4. इकोनॉमिक्स 11वीं पार्ट-1
  5. इकोनॉमिक्स 12वीं पार्ट-1

विज्ञान के लिए कोर्स 

  1. बायोलॉजी 11वीं पार्ट-1
  2. बायोलॉजी 11वीं पार्ट-2
  3. बायोलॉजी 12वीं पार्ट-1
  4. केमिस्ट्री 11वीं पार्ट-1
  5. केमिस्ट्री 11वीं पार्ट-2
  6. केमिस्ट्री 12वीं पार्ट-1
  7. मैथमेटिक्स 11वीं भाग-1
  8. मैथमेटिक्स 11वीं पार्ट-2
  9. मैथमेटिक्स 12वीं पार्ट-1
  10. फिजिक्स 11वीं पार्ट-1
  11. फिजिक्स 11वीं पार्ट-2
  12. फिजिक्स 12वीं पार्ट-1
  13. फिजिक्स 12वीं पार्ट-2

आर्ट्स से जुड़े कोर्स 

  1. इंग्लिश 11वीं पार्ट-1
  2. जियोग्राफी 11वीं पार्ट-1
  3. जियोग्राफी 11वीं पार्ट-2
  4. जियोग्राफी 12वीं पार्ट-1
  5. जियोग्राफी 12वीं पार्ट-2
  6. साइकोलॉजी 11वीं पार्ट-1
  7. साइकोलॉजी 11वीं पार्ट-2
  8. साइकोलॉजी 12वीं पार्ट-2
  9. सोशियोलॉजी 11वीं पार्ट-1
  10. सोशियोलॉजी 12वीं पार्ट-1