MP Breaking News
Wed, Dec 17, 2025

ये हैं भारत के टॉप 10 प्राइवेट इंजीनियरिंग कॉलेज, एडमिशन के लिए JEE Main स्कोर की जरूरत नहीं, देखें लिस्ट 

Published:
कई प्राइवेट कॉलेज बिना जेईई मेंस स्कोर के एडमिशन देते हैं। ऐसे ही संस्थानों के बारे में बताया गया है। हालांकि इनमे एडमिशन आपकी रुचि और अवशकताओं पर निभर करता है।
ये हैं भारत के टॉप 10 प्राइवेट इंजीनियरिंग कॉलेज, एडमिशन के लिए JEE Main स्कोर की जरूरत नहीं, देखें लिस्ट 

AI Generated Image

Top Private Engineering Colleges: जेईई मेंस परीक्षाएं खत्म हो चुकी है। रिजल्ट भी घोषित हो चुके हैं। कई छात्रों को निराशा मिली होगी। इसके बावजूद भी यदि आप बीटेक करना चाहते हैं, तो आपके लिए प्राइवेट इंजीनियरिंग कॉलेज बेहतर ऑप्शन साबित हो सकते हैं।

भारत में ऐसे कई कॉलेज हैं, जो बिना जेईई मेंस स्कोर एडमिशन लेते हैं। हालांकि कुछ कॉलेजों के लिए विशेष प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाती है। इस लिस्ट में बीआईटीएस पिलानी, वीआईटी, एसआरएम इंस्टिट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी जैसे संस्थान शामिल हैं। अपनी रुचि और जरूरतों के हिसाब से किसी भी दाखिला ले सकते हैं।

BITS पिलानी

बिट्स पिलानी राजस्थान में स्थित है। इसके 13 विभाग है। कॉलेज यूजी, पीजी और पीएचडी कोर्स ऑफर करता है। बीआईटीएस एडमिशन टेस्ट और 12वीं के स्कोर के आधार पर एडमिशन मिलता है। इसकी एनआईआरएफ रैंकिंग 20 थी। बीटेक प्रोग्राम की फीस करीब 20 लाख रुपये होती है।

वीआईटी वेल्लोर 

वीआईटी वेल्लोर को भी टॉप प्राइवेट इंजीनियरिंग कॉलेजों में से एक माना जाता है। इसमें वीआईटी एडमिशन टेस्ट और 12वीं के अंक के आधार पर मिलता है। इसकी एनआईआरएफ रैंकिंग 11 थी। फीस इसकी फीस 4 से 8 लाख रुपये के आसपास होती है।

अन्य टॉप प्राइवेट इंजीनियरिंग कॉलेजों के नाम 

  • एसआरएम इंस्टिट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी (एनआईआरएफ रैंक-13)- करीब 18 लाख रुपये फीस
  • नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी, दिल्ली- 2 से 3 लाख रुपये फीस
  • महाराष्ट्र इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, पुणे- – 3 से 5 लाख रुपये फीस
  • अमृता विश्व विद्यापीठम, तमिलनाडु (एनआईआरएफ रैंक-23) – 8 से 18 लाख रुपये फीस
  • एसओए यूनिवर्सिटी- शिक्षा “ओ” अनुसंधान- 5 से 6 लाख रुपये फीस
  • थापर यूनिवर्सिटी, पंजाब- 19 से 20 लाख रुपये फीस
  • बीएमएस कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, बैंगलोर कर्नाटक- 2 से 3 लाख रुपये फीस
  • कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, अन्ना यूनिवर्सिटी, चेन्नई- 1 से 1.5 लाख रुपये फीस