सेंट्रल बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन की ओर से सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट फरवरी में आयोजित किया जाने वाला है। इसके लिए फिलहाल फॉर्म भरने की तारीखें चल रही हैं। अगर आप भी टीचर बनने का सपना देख रहे हैं तो लास्ट डेट बहुत नजदीक आ चुकी है। जी हां, केवल 18 दिसंबर 2025 तक आवेदन किया जा सकता है।
अगर आप भी सेंट्रल बोर्ड के टीचर बनना चाहते हैं तो बिना किसी देरी के सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर अपना आवेदन जमा कर सकते हैं। कल एप्लीकेशन विंडो क्लोज कर दी जाएगी। ऐसे में अगर आप आवेदन करना चाहते हैं तो आज इसकी अंतिम तिथि है।
फॉर्म में कर सकेंगे संशोधन
टीचर भर्ती के लिए यह फॉर्म भले ही 18 दिसंबर तक भरे जाने का समय दिया गया है। लेकिन इसके लिए संशोधन का मौका दिया जाएगा। करेक्शन विंडो 23 से 26 दिसंबर तक ओपन रहने वाली है। इन तारीखों में आनलाइन माध्यम से फॉर्म की गलती सुधरी जा सकेगी।
कैसे भरें फॉर्म
- अगर आप सीटीईटी एप्लीकेशन फॉर्म भरना चाहते हैं तो इसके लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाना होगा।
- वेबसाइट के होम पेज पर अप्लाई फॉर CTET Feb 2026 की लिंक दिखाई देगी।
- यहां रजिस्ट्रेशन पर क्लिक कर मांगी गई डिटेल डाल अपना पंजीकरण पूरा करें।
- इसके बाद आपको अन्य जानकारी डालकर फॉर्म को पूरा करना होगा।
- अपने सिग्नेचर और फोटोग्राफर अपलोड करें।
- आखिर में कैटेगरी के मुताबिक निर्धारित किया गया शुल्क जमा करें।
- फॉर्म सबमिट कर प्रिंटआउट निकाल कर सुरक्षित जरूर रखें।
कितनी है फीस
अगर आपको एक पेपर के लिए आवेदन कर रहे हैं तो 1000 रूपए फीस लगेगी। दोनों पेपर के लिए आवेदन करने के बाद 1200 रुपए लगेंगे। जो लोग एससी एसटी और दिव्यांग कैटेगरी के उम्मीदवारों को पेपर के लिए 500 रुपए और दोनों पेपर के लिए 600 रुपए का भुगतान करना होगा। फीस ऑनलाइन जमा की जा सकती है।





