Hindi News

कब जारी होगी UGC NET दिसंबर 2025 आंसर-की? नोट कर लें संभावित तारीख, ऐसे करें डाउनलोड

Published:
यूजीसी नेट दिसंबर 2025 परीक्षा खत्म होने के बाद उम्मीदवारों को आंसर-की का इंतजार है। यह जल्द ही जारी हो सकती है। आधिकारीक तौर पर तारीख घोषित नहीं की गई है। आइए जानें ऐसे उत्तर कुंजी डाउनलोड कर सकते हैं?
कब जारी होगी UGC NET दिसंबर 2025 आंसर-की? नोट कर लें संभावित तारीख, ऐसे करें डाउनलोड

यूजीसी नेट 2025 दिसंबर सेशन (UGC NET 2025) की परीक्षा 7 जनवरी को ही समाप्त हो चुकी है। इसमें करीब 7,35,592 उम्मीदवार शामिल हुए। एग्जाम खत्म होने के बाद उम्मीदवारों को रिजल्ट और उत्तर कुंजी का इंतजार है। जिसे लेकर अब तक नेशनल टेस्टिंग ने कोई भी घोषणा नहीं की है। पिछले वर्षों को रुझानों को देखते हुए अंदाजा लगाया जा रहा है कि प्रोविजनल आंसर-की जनवरी 2026 के तीसरे या आखिरी सप्ताह में उपलब्ध हो सकती है।

पिछले वर्षों में देखा गया है कि यूजीसी नेट की उत्तर कुंजी परीक्षा समाप्त होने के 5 से 14 दिन के भीतर जारी होती है। जून 2025 सेशन की प्रोविजनल आंसर-की 5 जुलाई को जारी की गई थी। वहीं परीक्षा का आयोजन 25 से लेकर 29 जून के बीच हुआ था। यूजीसी नेट दिसंबर सेशन 2024 का आयोजन 3 से लेकर 27 जनवरी के बीच किया गया था।उत्त र कुंजी 1 फरवरी 2025 को जारी की गई थी।

आगे क्या होगा?

यूजीसी नेट प्रोविजनल आंसर-की पर आपत्ति दर्ज करने का मौका मिलेगा। इसके लिए 200 रुपये प्रति प्रश्न शुल्क का भुगतान करना पड़ सकता है। चुनौती दर्ज करने के लिए उम्मीदवारों को दस्तावेजों को अपलोड करने की जरूरत भी पड़ेगी। इसके बाद फाइनल आंसर-की जारी की जाएगी। रिजल्ट इसी पर आधारित होंगे। रिजल्ट फरवरी 2026 में जारी हो सकता है। दिसंबर 2024 सेशन का परिणाम 22 फरवरी 2025 को जारी किया गया था। जबकि परीक्षा 3 से 27 जनवरी तक आयोजित हुई थी।

ऐसे डाउनलोड करें उत्तर कुंजी

  1. सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://ugcnet.nta.nic.in/ पर जाएं।
  2. होमपेज पर “UGC NET December 2025 Provisional Answer Key” के लिंक पर क्लिक करें।
  3. लॉग इन पेज खुलेगा। यहाँ एप्लिकेशन नंबर, पासवर्ड और सिक्योरिटी कोड दर्ज करें।
  4. फिर “Submit” बटन पर क्लिक करें। स्क्रीन पर उत्तर कुंजी नजर आएगी।
  5. मार्किंग स्कीम के अनुसार प्रश्नों को उत्तर कुंजी से मिलाएं। अपेक्षित अंकों की गणना करें।
  6. अब आंसर-की डाउनलोड करें। भविष्य के संदर्भ में उम्मीदवार इसका प्रिंटआउट निकाल कर रख सकते हैं।