MP Breaking News
Sun, Dec 21, 2025

Vyapam: उम्मीदवारों के लिए अपडेट, 18 सितंबर को होगी परीक्षा, ये रहेंगे नियम, जल्द जारी होगा एडमिट कार्ड

Written by:Pooja Khodani
Published:
Vyapam: उम्मीदवारों के लिए अपडेट, 18 सितंबर को होगी परीक्षा, ये रहेंगे नियम, जल्द जारी होगा एडमिट कार्ड

रायपुर, डेस्क रिपोर्ट। छत्तीसगढ़ प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड रायपुर (CG Yyapam CGPEB) के उम्मीदवारों के लिए जरूरी खबर है। 18 सितंबर को होने वाली परीक्षा छत्तीसगढ़ टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (CG TET 2022) के लिए एडमिट कार्ड जल्द जारी किए जाएंगे। जिन छात्रों ने आवेदन किया है, वे अपनी सीजी टीईटी एडमिट कार्ड (CG TET Admit Card 2022) ऑफिशियल वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं।

यह भी पढ़े..लाखों कर्मचारियों को जल्द मिलेगी बड़ी सौगात, सैलरी में आएगा उछाल, खाते में आएंगे 95680 रुपए, जाने ताजा अपडेट

छत्तीसगढ़ प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड सीजी टीईटी एग्जामिनेशन का आयोजन 18 सितंबर 2022 को करने जा रहा है। परीक्षा का आयोजन दो शिफ्ट में किया जा रहा है. पहले शिफ्ट की परीक्षा सुबह 9:30 बजे शुरू होगी, जो दोपहर 12:15 बजे तक चलेगी। वहीं दूसरे पाली की परीक्षा दोपहर 2:00 बजे शुरू होगी, जो शाम 4:45 बजे तक चलेगी। बोर्ड द्वारा इस परीक्षा का आयोजन राज्य के 28 जिलों में किया जा रहा है।

सीजी टीईटी के लिए आवेदन 23 अगस्त से 10 सितंबर, 2022 तक आमंत्रित किए गए थे।इसमें क्वालीफाई करने वाले उम्मीदवारों को अध्यापन की पात्रता मिलती है। टीईटी को लेकर व्यापमं ने नोटिफकेशन में दिशानिर्देश जारी किए हैं। टीईटी सर्टिफिकेट की मान्यता लाइफटाइम रहेगी। अभ्यर्थियों को पास होने के लिए कम से कम 60 फीसदी अंक लाने जरूरी होंगे। एससी, एसटी, ओबीसी, दिव्यांग को 50 फीसदी अंक लाने होंगे।

यह भी पढ़े..सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर, राज्य सरकार ने जारी किया ये आदेश, करना होगा पालन

परीक्षा का पेपर I कक्षा I से कक्षा VI तक के बच्चों को पढ़ाने  और पेपर II कक्षा VI से कक्षा VIII तक की बच्चों को पढ़ाने के लिए उम्मीदवार की योग्यता की जांच करेगा। सभी को सूचित किया जाता है कि केवल उन्हीं उम्मीदवारों को प्रवेश पत्र जारी किया जाएगा जिनके आवेदन विधिवत भरे और अधिकारियों द्वारा स्वीकार किए गए हैं। इस छत्तीसगढ़ टीईटी प्रवेश पत्र को डाउनलोड करने के लिए, उम्मीदवारों को अपने लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे आवेदन संख्या, जन्म तिथि और अन्य विवरण की आवश्यकता होगी। सीजी टेट एडमिट कार्ड 2022 डाउनलोड करने की आसान प्रक्रिया नीचे दी गई है।

एडमिट कार्ड ऐसे डाउनलोड करें

  • सबसे पहले उम्मीदवार सीजी पीईबी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in पर जाएं।
  • फिर होमपेज पर, “एडमिट कार्ड” सेक्शन पर क्लिक करें।
  • अब, उस लिंक पर क्लिक करें जिसमें लिखा है, “सीजी टीईटी 2022 एडमिट कार्ड।
  • लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें और सबमिट विकल्प पर क्लिक करें।
  • प्रवेश पत्र डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए इसका एक प्रिंटआउट लें।