MP Breaking News
Sun, Dec 21, 2025

युवाओं के लिए खुशखबरी: डॉ. मोहन यादव की सरकार ऊर्जा विभाग में 3 साल में करेगी 50 हजार नियमित पदों पर भर्ती, मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने दी जानकारी

Written by:Gaurav Sharma
Published:
Last Updated:
मध्य प्रदेश की डॉ. मोहन यादव सरकार ने अगले तीन वर्षों में 50 हजार नियमित सरकारी पदों पर भर्ती करने की योजना बनाई है। ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि युवाओं को रोजगार मुहैया कराने के लिए यह कदम उठाया जा रहा है।
युवाओं के लिए खुशखबरी: डॉ. मोहन यादव की सरकार ऊर्जा विभाग में 3 साल में करेगी 50 हजार नियमित पदों पर भर्ती, मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने दी जानकारी

मध्य प्रदेश में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। प्रदेश की डॉ. मोहन यादव सरकार ने रोजगार को लेकर एक महत्वपूर्ण घोषणा की है। राज्य सरकार अगले तीन वर्षों में लगभग 50 हजार पदों पर भर्तियां करने जा रही है।

यह जानकारी प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने दी है। उन्होंने स्पष्ट किया कि ये सभी भर्तियां नियमित पदों पर की जाएंगी। सरकार का उद्देश्य प्रदेश के युवाओं को ज्यादा से ज्यादा रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना है।

नियमित पदों पर होगी नियुक्ति

मंत्री तोमर के बयान के अनुसार, सरकार का पूरा फोकस युवाओं को स्थायी रोजगार देने पर है। पिछले कुछ समय से सरकारी विभागों में खाली पड़े पदों को भरने की मांग लगातार उठ रही थी। अब सरकार ने तीन साल का रोडमैप तैयार कर 50 हजार रिक्तियों को भरने का लक्ष्य रखा है।

इस फैसले से प्रदेश के उन हजारों अभ्यर्थियों को राहत मिलने की उम्मीद है जो लंबे समय से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं और भर्ती निकलने का इंतजार कर रहे थे। सरकार की ओर से जल्द ही इन भर्तियों को लेकर विस्तृत कार्ययोजना सामने आने की संभावना है।

भर्ती की जानकारी देते हुए ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर का बाइट यहां सुनें..