Hindi News

पश्चिम बंगाल बोर्ड 12वीं परीक्षा 2026 पर 2 बड़ी अपडेट, अहम नोटिस जारी, देखें खबर

Published:
पश्चिम बंगाल उच्च माध्यमिक परीक्षा को लेकर WBCHSE ने दो अहम नोटिस जारी किए हैं। वोकेशनल सब्जेक्ट्स के लिए समय का ऐलान किया गया है। छात्रों की मदद के लिए विषयवार वीडियो ट्यूटोरियल भी शुरू किए गए हैं। 
पश्चिम बंगाल बोर्ड 12वीं परीक्षा 2026 पर 2 बड़ी अपडेट, अहम नोटिस जारी, देखें खबर

Chhattisgarh Board exam timetable

वेस्ट बंगाल काउंसिल ऑफ़ हायर सेकेंडरी एजुकेशन (WBCHSE) ने उच्च माध्यमिक परीक्षा (कक्षा 12वीं) को लेकर महत्वपूर्ण नोटिफिकेशन जारी किया है।  वोकेशनल सब्जेक्ट से जुड़े नियमों में बदलाव किया गया है। पुराने सिस्टम के तहत सभी वोकेशनल सब्जेक्ट की परीक्षा सुबह 10:00 बजे से लेकर दोपहर 12:00 बजे तक 2 घंटे के लिए आयोजित की जाएगी।

पश्चिम बंगाल कक्षा 12वीं की परीक्षा 12 फरवरी से लेकर 27 फरवरी 2026 के बीच आयोजित की जाएगी। आधिकारिक वेबसाइट http://wbchse.wb.gov.in पर टाइम टेबल भी जारी हो चुका है। वोकेशनल सब्जेक्ट्स जैसे कि हेल्थ केयर, आईटी, टूरिज्म इत्यादि का आयोजन 18 फरवरी बुधवार को होने वाला है। बाकी परीक्षाएं सुबह 10:00 बजे से लेकर दोपहर 1:15 बजे तक आयोजित की जाएगी। हेल्थ एंड फिजिकल एजुकेशन, म्यूजिक और विजुअल आर्ट्स पेपर के लिए भी 2 घंटे का समय दिया जाएगा।

ट्यूटोरियल वीडियो की सुविधा शुरू

काउंसिल के यूट्यूब चैनल पर ऑनलाइन सब्जेक्ट ट्यूटोरियल वीडियो भी अपलोड किए गए हैं। इससे छात्रों को परीक्षा की तैयारी में मदद मिलेगी। सेमेस्टर वाइज सिलेबस को छोटे ट्यूटोरियल वीडियो में बांटा गया है। इन वीडियो में जाने-माने टीचरों से स्टूडेंट को सवाल के पैटर्न, उम्मीद के मुताबिक सवाल और मॉडल जवाब के साथ-साथ जरूरी टॉपिक के बारे में गाइड किया जाएगा। साइंस और डेवलपमेंट विंग से पहले ही अलग-अलग सेमेस्टर की 400 से ज्यादा ट्यूटोरियल और प्रैक्टिकल वीडियो अपलोड किए गए हैं।

ऐसे उठा सकते हैं लाभ 

इस सुविधा का लाभ स्टूडेंट यूट्यूब चैनल लिंक पर जाकर उठा सकते हैं। इसके लिए उन्हें यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करना होगा। नोटिस में क्यूआर कोड भी दिया गया है। काउंसिल के वेबसाइट पर जाकर “ऑनलाइन सब्जेक्ट ट्यूटोरियल” बटन पर क्लिक करके भी वीडियो से जुड़ा जा सकता है। सभी स्कूलों के इसकी जानकारी शिक्षकों और छात्रों के बीच साझा करने की सलाह दी गई है। साथ ही इस नोटिफिकेशन को स्कूल के नोटिस बोर्ड पर लगाने का निर्देश भी दिया गया है।

यहाँ देखें नोटिफिकेशन यहाँ देखें नोटिफिकेशन