Hindi News

नवा रायपुर में चित्रोत्पला फिल्म सिटी का निर्माण, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने किया भूमिपूजन, कलाकारों को मिलेगा नया मंच

Written by:Shyam Dwivedi
Published:
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने शनिवार, 24 जनवरी 2026 को नवा रायपुर में चित्रोत्पला फिल्म सिटी तथा ट्राइबल एंड कल्चरल कन्वेंशन सेंटर के निर्माण की आधारशिला रखी। राज्य सरकार की इस पहल से स्थानीय कलाकारों और युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे।
नवा रायपुर में चित्रोत्पला फिल्म सिटी का निर्माण, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने किया भूमिपूजन, कलाकारों को मिलेगा नया मंच

छत्तीसगढ़ लगातार विकास की नई ​ऊंचाइयों को छू रहा है। राज्य में अब फिल्म सिटी का निर्माण होने जा रहा है। जिसके लिए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने शनिवार, 24 जनवरी 2026 को नवा रायपुर में चित्रोत्पला फिल्म सिटी तथा ट्राइबल एंड कल्चरल कन्वेंशन सेंटर के निर्माण की आधारशिला रखी। इस ऐतिहासिक अवसर पर उन्होंने प्रदेशवासियों, फिल्म कलाकारों, निर्माता-निर्देशकों को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।

बता दें कि राज्य सरकार की इस पहल से स्थानीय कलाकारों और युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे। लगभग 100 एकड़ में फैली इस परियोजना में हाई-टेक स्टूडियो, आउटडोर शूटिंग लोकेशन, पोस्ट-प्रोडक्शन यूनिट, ऑडिटोरियम, होटल और ट्रेनिंग सेंटर शामिल होंगे। इतना ही नहीं यह फिल्म सिटी राज्य के फिल्म उद्योग और सांस्कृतिक विकास को नई दिशा देगा। इसमें आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी।

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ी प्रतिभाओं एवं भाषा को वैश्विक पहचान दिलाने के संकल्प के साथ आज नवा रायपुर में चित्रोत्पला फिल्म सिटी एवं ट्रायबल कन्वेंशन सेंटर का भूमिपूजन संपन्न हुआ। इस परियोजना में करीब 150 करोड़ रुपये की लागत आएगी और 300 करोड़ रुपए के निजी निवेश की भी संभावना है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि ये फिल्म सिटी अभिनय, कला और सिनेमा जगत की आशाओं-अपेक्षाओं को पूर्ण करेगी साथ छत्तीसगढ़ को फिल्म निर्माण के केंद्र के रूप में भी स्थापित करेगी।

चित्रोत्पला फिल्म सिटी से कलाकारों को मिलेगा नया मंच

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि आज का दिन प्रदेश के अभिनय और कला जगत से जुड़े लोगों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। चित्रोत्पला फिल्म सिटी के माध्यम से प्रदेश के हजारों हुनरमंद कलाकारों को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का अवसर मिलेगा। स्थानीय फिल्म निर्माताओं को फिल्म निर्माण से जुड़ी सभी तकनीकी सुविधाएं एक ही स्थान पर उपलब्ध होंगी। उन्होंने फिल्म सिटी एवं ट्राइबल एंड कल्चरल कन्वेंशन सेंटर के लिए केंद्र सरकार से प्राप्त सहयोग के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि डबल इंजन की सरकार में प्रदेश की कला और कलाकारों को उचित सम्मान मिल रहा है।

चित्रोत्पला फिल्म सिटी में मिलेंगी यह सुविधाएं

फिल्म सिटी में गांव, शहर एवं गलियों के सेट, एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन, जेल एवं पुलिस चौकी, स्कूल-कॉलेज, मंदिर एवं अन्य सार्वजनिक स्थलों के सेट, स्कल्प्चर गार्डन, शॉपिंग स्ट्रीट, प्रोडक्शन ऑफिस, स्टूडियो, प्रशासनिक भवन एवं पार्किंग विकसित की जाएगी। साथ ही पर्यटकों के लिए टॉय म्यूजियम, स्नो वर्ल्ड, होटल, रेस्टोरेंट, मल्टीप्लेक्स एवं एक्सपीरियंस सेंटर जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध होंगी। ट्राइबल एंड कल्चरल कन्वेंशन सेंटर में लगभग 1500 लोगों की क्षमता वाला आधुनिक कन्वेंशन हॉल विकसित किया जाएगा, जिसमें मीटिंग, कॉन्फ्रेंस, बैंक्वेट, रेस्टोरेंट, अतिथि कक्ष, जिम, लाइब्रेरी, स्वीमिंग पूल एवं प्रशासनिक ब्लॉक जैसी सुविधाएं होंगी।

उल्लेखनीय है कि हाल के वर्षों में छत्तीसगढ़ में न्यूटन, जहानाबाद, कौन प्रवीण तांबे, द ग्रेट इंडियन मर्डर, ग्राम चिकित्सालय जैसी फिल्मों एवं वेब सीरीज़ की शूटिंग हो चुकी है, जिससे राज्य में वाणिज्यिक फिल्म निर्माण की व्यापक संभावनाएं स्पष्ट होती हैं। इन परियोजनाओं के पूर्ण होने से स्थानीय कलाकारों एवं तकनीशियनों को नए अवसर प्राप्त होंगे। फिल्म फेस्टिवल, अवॉर्ड शो एवं अन्य मनोरंजन कार्यक्रमों के आयोजन की संभावनाएं भी सुदृढ़ होंगी।