MP Breaking News
Sat, Dec 20, 2025

पेंशनरों के लिए राहत भरी खबर, जुलाई में मिलेगा पेंशन में बड़ा लाभ, जारी हुए ये निर्देश

Written by:Pooja Khodani
Published:
पेंशनरों के लिए राहत भरी खबर, जुलाई में मिलेगा पेंशन में बड़ा लाभ, जारी हुए ये निर्देश

महासमुंद, डेस्क रिपोर्ट। छत्तीसगढ़ के पेंशनरों के लिए राहत भरी खबर है। पेंशन संबंधी समस्याओं को निपटाने के लिए 1 जुलाई को पेंशन शिविर लगने जा रहा है। महासमुंद कलेक्टर निलेशकुमार क्षीरसागर ने जिले के समस्त आहरण एवं संवितरण अधिकारियों को पेंशन शिविर में अनिवार्य स्वयं अथवा संबंधित लिपिक की उपस्थिति सुनिश्चिित करने के निर्देश दिए है।

यह भी पढ़े.. शिक्षकों को CM का बड़ा तोहफा, मिलेगा संशोधित वेतनमान का लाभ, जुलाई में जारी होगी अधिसूचना

दरअसल, जिला पंचायत के सभाकक्ष में 1 जुलाई को पूर्वाह्न 11ः00 बजे से पेंशन शिविर का आयोजन किया जा रहा है।महासमुंद कलेक्टर निलेशकुमार क्षीरसागर ने जिले के समस्त आहरण एवं संवितरण अधिकारियों को पेंशन शिविर में अनिवार्य स्वयं अथवा संबंधित लिपिक की उपस्थिति सुनिश्चिित करने के निर्देश दिए है।

इसके साथ ही कार्यालय से संबंधित लंबित पेंशन प्रकरणों की जानकारी व लंबित का कारण तथा आपत्ति किए गए प्रकरण जिसका निराकरण नहीं हुआ है। संबंधित मूल अभिलेख के साथ उपस्थित होने कहा है। शिविर की अध्यक्षता संभागीय संयुक्त संचालक कोष लेखा एवं पेंशन रायुपर करेंगे।

यह भी पढ़े.. MP: लापरवाही पर बड़ी कार्रवाई, 10 शासकीय कर्मचारी निलंबित, 3 की सेवा समाप्त, 9 को शोकॉज नोटिस

जिला कोषालय अधिकारी ने बताया कि पेंशन शिविर में समस्त आहरण एवं संवितरण अधिकारियों का पेेंशन पोर्टल ‘‘आभार आपकी सेवाओं का’’ प्रशिक्षण दिया जाएगा। साथ ही आभार पोर्टल में आपत्ति प्रकरणों का त्वरित निराकरण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जो शासकीय सेवानिवृत्त हो चुके हैं किंतु उनकी पेंशन प्रकरण अभी तक तैयार नहीं हुए है उनके पेंशन प्रकरणों में आ रही दिक्कतों का निराकरण किया जाएगा।